नीतीश कुमार एक बार फिर से सुर्खियों में
नीतीश कुमार एक बार फिर से सुर्खियों में

लोकसभा चुनाव के बाद परिणाम जारी हो चुके हैं और अब मोदी तीसरी बार शपथ लेंगे। लेकिन इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए। कारण 12 सीटें लाकर नीतीश कुमार एनडीए में अपने मजबूती दिखा चुके हैं।
नीतीश कुमार के नाम के तरह-तरह के पोस्टर पटना के सड़कों पर लग रहे हैं। एक नया पोस्टर सामने आ रहा है जिस पर लिखा है ‘टाइगर जिंदा है’। इस पोस्टर के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि चाहे जो हो जाए नीतीश कुमार की बराबरी कोई नहीं कर सकता। यह पोस्टर राजधानी पटना के कोतवाली थाने के पास लगाया गया है।
एक दूसरा पोस्टर भी वायरल हुआ है जिसमें लिखा है ‘नीतीश कुमार सब के हैं कोटि-कोटि बधाई’। इसी तरह से एक तीसरा पोस्ट भी जारी हुआ है जिसने लिखा है ‘डबल इंजन सरकार दोगुनी रफ्तार, तीसरी बार फिर मोदी सरकार’ इस पोस्टर में नरेंद्र मोदी के साथ नीतीश कुमार की भी बड़ी तस्वीर लगाई गई है।
इन पोस्टर की वजह से सियासत का गलियारा काफी चर्चा में है। पोस्टर के माध्यम से विपक्ष पर निशाना साधने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्व को भी दर्शाने की कोशिश की गई है। नीतीश के बिना बिहार क्या बीजेपी का भला नहीं हो सकता।
कहां हैं सीएम नीतीश कुमार
बताते चले कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद एनडीए की बैठक रखी गई, जिसमें भाग लेने के लिए नीतीश कुमार दो दिन पहले दिल्ली पहुंचे थे और अभी भी वहीं मौजूद है। और आज पुरानी संसद में एनडीए के संसदीय दल की बैठक चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी का नाम एक बार फिर से पीएम पद के लिए प्रस्तावित किया जाएगा। पीएम पद के लिए मोदी का नाम भाजपा नेता नितिन गडकरी और अमित शाह ने दिया है।
पोस्टर के लगने से पहले सियासी गलियारे में नीतीश कुमार की फिर से पलटी मारने की खबरें आने लगी थी। इस अफवाह ने तब और जोर पकड़ा जब संसदीय दल की बैठक में भाग लेने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से एक ही समय पर सफर करते हुए नजर आए और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।