Bihar News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, महाकुंभ के लिए बिहार से चलेंगी आठ स्पेशल ट्रेन,देखें लिस्ट

Bihar News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद रेलवे अलर्ट पर है और अब बिहार से होकर जाने वाली सभी ट्रेनों पर रेलवे का नजर है। दोबारा ऐसी अप्रिय घटना ना हो इसको देखते हुए बिहार से आठ स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है।
श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसके बाद समस्तीपुर रेल मंडल ने प्रयागराज के लिए 8 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है. इन ट्रेनों को 21 से 25 फरवरी के बीच चलाया जाएगा ताकि महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
महाकुंभ के लिए चलेंगी यह स्पेशल ट्रेने ( Bihar News )
रक्सौल: शाम 4 बजे और रात 8 बजे प्रयागराज के लिए दो ट्रेनें.
नरकटियागंज: शाम 4 बजे प्रयागराज के लिए ट्रेन रवाना.
जयनगर: दोपहर 11 बजे और शाम 4.45 बजे प्रयागराज के लिए ट्रेन.
दरभंगा-जलगांव: दोपहर 12 बजे ट्रेन रवाना.
पूर्णिया कोर्ट: दोपहर 11 बजे प्रयागराज के लिए ट्रेन.
सहरसा: दोपहर 3 बजे ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना.
शाही स्नान के लिए विशेष ट्रेनें
महाशिवरात्रि पर होने वाले शाही स्नान के लिए जयनगर से 25 फरवरी तक रोजाना स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. दो अलग-अलग रूट पर ट्रेनें चलेंगी.
पहली ट्रेन: दोपहर 12 बजे, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी.
दूसरी ट्रेन: शाम 4.45 बजे, पाटलीपुत्र, पंडित दीन दयाल जंक्शन होते हुए प्रयागराज जाएगी.
समस्तीपुर और मधुबनी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेन में जगह न मिलने की वजह से काफी हंगामा हुआ था और ट्रेनों में तोड़फोड़ किया गया था. कई श्रद्धालुओं ने नाराज होकर एसी कोच तोड़ दिया था जिसके बाद अब रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है और एक्स्ट्रा ट्रेन चलाने का फैसला किया है.