Mahakumbh Special Train : महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी, इस रूट से होकर चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, देखिए टाइमिंग

Mahakumbh Special Train: महाकुंभ में भीड़ बढ़ाते जा रही है और जल्दी महाकुंभ खत्म भी होने वाला है. आप अगर महाकुंभ जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. बिहार के कई रूट से होकर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. आपको अगर महाकुंभ जाना है तो आपको इन रूट के बारे में जानकारी जरूर होना चाहिए. लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का बिहार से रेलवे ने फैसला किया है.
इस रूट से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन ( Mahakumbh Special Train )
गाड़ी सं. 05720/05719 जोगबनी-टुंडला-जोगबनी महाकुंभ स्पेशल (वाया प्रयागराज)
ट्रेन संख्या 05720 जोगबनी-टूंडला कुंभ स्पेशल 15 फरवरी 2025 को जोगबनी से 18.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.00 बजे टूंडला पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 05719 टूंडला-जोगबनी कुंभ मेला स्पेशल 17 फरवरी 2025 को टूंडला से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 02.20 बजे टूंडला पहुंचेगी. अप और डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन मानसी, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज होकर चलेगी.
गाड़ी सं. 09019 / 09020 वलसाड-दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला स्पेशल
ट्रेन संख्या 09019 वलसाड-दानापुर महाकुंभ मेला स्पेशल 23 फरवरी 2025 को वलसाड से 08.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25 बजे प्रयागराज छिवकी, 14.20 बजे डीडीयू, 15.45 बजे बक्सर, 17.00 बजे आरा रुकते हुए 18.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन संख्या 09020 दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला स्पेशल 24 फरवरी 2025 को दानापुर से 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.28 बजे आरा, 01.30 बजे बक्सर, 03.15 बजे डीडीयू तथा 05.50 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए अगले दिन 09.30 बजे वलसाड पहुंचेगी.
गाड़ी सं. 05841 रंगपारा नॉर्थ-टुंडला कुंभ स्पेशल (वाया प्रयागराज)
ट्रेन नंबर 05841 रंगपारा नॉर्थ-टुंडला कुंभ स्पेशल 15 फरवरी 2025 को रंगपारा नॉर्थ से 17.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे टूंडला पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन खगड़िया, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते चलेगी.