ट्रेंडिंगपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

पटना अनीसाबाद बाईपास स्थित सेतु नगर के शक्ति टावर में डीबीएस बजाज का नया शोरूम का शुभ आरंभ

पटना अनीसाबाद बाईपास स्थित सेतु नगर के शक्ति टावर में डीबीएस बजाज का नया शोरूम का शुभ आरंभ

पटना अनीसाबाद बाईपास स्थित सेतु नगर के शक्ति टावर में डीबीएस बजाज का नया शोरूम का शुभ आरंभ

आज डीबीएस ग्रुप के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर भाव शुभ आरंभ किया गया

उक्त अवसर पर पवनसुत इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मनीष कुमार सिंह ने बताया कि पटना में पहली बार किसी कंपनी का एक साथ पांच आउटलेट शोरूम खोला जा रहा है, जिससे की पटना वासियों को काफी सहूलियत होगी, उक्त अवसर पर बजाज ऑटो के डिविजनल मैनेजर मोहम्मद तौफीक ने खुशी जाहिर करते हुए बताया की बजाज के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए

बिहार में पटना जैसे महानगर में पवनसुत इंफ्रा developer प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा अनीसाबाद, एग्जिबिशन रोड, पटना सिटी के साथ-साथ एक पुनपुन में भी बजाज का शोरूम एवं सर्विस सेंटर दिया जा रहा है, जिस अवसर पर रीजनल मैनेजर सर्विस लीलाधर भी अम्बीदुल्के एरिया मैनेजर, विनय सिंह, अंशुमन, किसलय, प्रिया रंजन, सचिन कुमार, पवन कुमार

डीबीएस ग्रुप के सीईओ नवनीत कुमार ने आगंतु को स्वागत करते हुए डीबीएस ग्रुप का परिचय देते हुए बताया कि डीबीएस ग्रुप का कंस्ट्रक्शन, धेनुका, पब्लिक स्कूल, टाटा मोटर्स कमर्शियल वहां का फुल रेंज डीलरशिप एवं हुंडई साइन डायनेमिक सहित इंडियन ऑयल का भी डीलरशिप है

और अब बजाज का भी साथ आज से जुड़ गया है सैनी ग्रुप से राकेश कुमार एवं टीम की उपस्थिति रही डीबीएस बजाज के महा प्रबंधक विकास कुमार एवं सुमित कुमार अपनी अपनी बातें रखें हर सनम मैनेजर पंकज गुप्ता गणेश कुमार के साथ सैकड़ो स्थानीय गणमानी लोगों की उपस्थिति रही

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button