ऑल इंडिया पीएनबी ऑफिसर फेडरेशन द्वारा होली मिलन एवं महिला सम्मान समारोह का आयोजन
ऑल इंडिया पीएनबी ऑफिसर फेडरेशन द्वारा होली मिलन एवं महिला सम्मान समारोह का आयोजन

आज ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर फेडरेशन के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें 250 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
गीत-संगीत व उमंग से भरपूर इस कार्यक्रम में महिला दिवस के उपलक्ष्य में सभी महिला सदस्यों को सम्मानित किया गया और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए संगठन ने संकल्प लिया।
संगठन सदैव अपने अधिकारियों के कल्याण को प्राथमिकता देता है और उन्हें सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करता है।
इस अवसर पर पटना के जनरल सेक्रेटरी श्री सत्येंद्र कुमार को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम में ऑल इंडिया प्रेसिडेंट श्री कृष्ण कुमार, श्री मनोज कुमार, श्री सत्येंद्र कुमार, श्री अजय कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।