Lalu Yadav: ‘फालतू है कुंभ…’ लालू यादव के बयान पर बढ़ा सियासी पारा, NDA ने दिया करारा जवाब

Lalu Yadav: लालू यादव अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं और एक बार फिर से दिल्ली में हुए भगदड़ पर उन्होंने बड़ा बयान दे दिया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर लाल यादव ने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस्तीफा देना चाहिए और कुंभ फालतू है।
लालू यादव के बयान पर बढा विवाद( Lalu Yadav )
लालू यादव के बयान देने के बाद विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया है और अब एनडीए के नेताओं ने लालू यादव पर निशाना साधा है। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने लालू यादव को किसी भी तरह का बयान देने से मना किया है।
जेडीयू प्रक्ता अरविंद निषाद ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि लालू जी जब रेल मंत्री रह चुके हैं। उनके समय भी एक हजार लोगों की मौत हुई थी। यह एक दुर्घटना है जिसपर राजनीति करना गलत बात है। रेलवे के साथ हिंदू सभ्यता संस्कृति और सनातन पर सवाल खड़े करना उचित नहीं है।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने भी लालू यादव पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि कुंभ करोड़ों लोगों की आस्था कि विषय है। लालू जी हर बात को लेकर राजनीति करने लगते हैं। वे एक सीनियर लीडर हैं। रेल के नियम कायदे वे जानते हैं। उम्र के इस पड़ाव पर उनके मुंह से कुछ निकल जाता है। लालू जी जो बोल रहे हैं उसे लेकर उनपर मुकदमा भी दर्ज हो सकता है।