Nishant Kumar : राजा का बेटा नहीं बनेगा राजा,नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के विरोध में पटना में लगे पोस्टर

Nishant Kumar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री होने वाली है और सूत्रों की माने तो होली के बाद निशांत कुमार राजनीति में एंट्री ले सकते हैं। इसी बीच निशांत का विरोध शुरू हो गया है और पटना के सड़कों पर निशांत के विरोध में फोटो लगाए गए हैं।
फोटो लगाकर कहा गया है कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा। कई बार देखा गया है कि पारिवारिक राजनीति का नीतीश कुमार ने विरोध किया है लेकिन इस बार उनका बेटा ही राजनीति में एंट्री लेने वाला है जिसके बाद विपक्षी पार्टियों को काफी परेशानी हुई है।
पटना के सड़कों पर लगे पोस्टर ( Nishant Kumar )
पटना के सड़कों पर बड़ा-बड़ा पोस्टर लगाया गया है और हर जगह लिखा गया है कि राजा का बेटा अब राजा नहीं बनेगा। आपको बता दे कि अभी तक नीतीश कुमार के बेटे की राजनीति में एंट्री को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है हालांकि कई बड़े नेताओं का कहना है कि निशांत कुमार राजनीति में एंट्री ले सकते हैं.
पटना की सड़कों पर नीतीश कुमार के बेटे के विरोध में पोस्टर लगे है। पोस्टर में तरफ निशांत कुमार की फोटो है वहीं दूसरी तरफ रवि गोल्डन कुमार की तस्वीर लगी हुई है। रवि गोल्डन कुमार खुद को प्रजा का बेटा और हरनौत विधानसभा सीट से भावी उम्मीदवार बता रहा है।
अब देखना होगा कि निशांत कुमार राजनीति में एंट्री लेते हैं कि नहीं क्योंकि कई मौके पर निशांत ने खुद कहा है कि उन्हें राजनीति में नहीं आना क्योंकि उनके दिलचस्पी राजनीति में बिल्कुल भी नहीं है। अक्सर वह लाइमलाइट के दुनिया से दूर दिखाई देते हैं और सादगी भरी जिंदगी जीना पसंद करते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अभी इस बात पर कोई भी बयान नहीं दिया है कि उनके बेटे राजनीति में आएंगे कि नहीं।