Bihar News: पहली नजर में हुआ प्यार, युवक ने हर बंधन को तोड़ आर्केस्ट्रा वाली का भर दिया मांग, चर्चा में बनी है बिहार की लव स्टोरी

Bihar News: अक्सर कहा जाता है कि प्यार में इंसान हर बंधन को तोड़ देता है और जब किसी से प्यार होता है तो इंसान को सिर्फ अपना पार्टनर नजर आता है। इंसान अपने पार्टनर के साथ रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है इसके लिए वह समाज के खिलाफ भी चला जाता है। अक्सर देखा जाता है की शादी विवाह से पहले परिजन लड़की के घर वालों के बारे में छानबीन करते हैं.
पूरे देश में चर्च में बनी है बिहार की लव स्टोरी ( Bihar News )
बिहार की लव स्टोरी पूरे देश में चर्चा का विषय बनी है क्योंकि यहां एक युवक डांस करने आई आर्केस्ट्रा वाली से शादी कर लिया है। युवक अपने दोस्त की शादी अटेंड करने आया था और वहां मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा बुलाया गया था. लड़के का दिल नाच रही है की डांसर पर आ गया और वह तुरंत स्टेज पर चढ़कर लड़की का मांग भर दिया और उसे अपना हमसफर बना लिया।
पहली नजर में हुआ प्यार
वायरल हो रहा है इस वीडियो को बिहार का कहा जा रहा है और आजकल लग्न का सीजन चल रहा है ऐसे में कई सदियां हो रही है। बिहार में अक्सर देखा जाता है कि आर्केस्ट्रा के बिना शादी विवाह नहीं होता है। इसी मौके पर एक लड़का अपने दोस्त के शादी में आया था और आर्केस्ट्रा में नाच रही लड़की के मांग में सिंदूर भर दिया।
View this post on Instagram
अक्सर लोग आर्केस्ट्रा वाली को गलत नजर से देखते हैं लेकिन यह लड़का लड़की को पहले चुनरी उड़ता है उसके बाद उसकी मांग में सिंदूर भर देता है। वायरल हो रहा है वीडियो पर लोग को प्यार और आशीर्वाद लूट रहे हैं और लड़के के हिम्मत की दाग दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है की शादी किया है तो इसे निभाना पड़ेगा।