Bihar News: ST/SC वर्ग के लोगों के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बनाया नया प्लान, पीएम मोदी को दी बधाई

Bihar News :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को संत रविदास जयंती के अवसर पर राज्य के सभी लोगों को शुभकामनाएं दी और समाज संत सुधारक रविदास के विचारों को आत्मसात करने का आवाहन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति और जनजाति के उत्थान के लिए भी एक बार फिर से संकल्प लिया।
विकास मित्रों की भूमिका को नीतीश कुमार ने सराहा ( Bihar News )
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वंचित समुदाय तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए 2009 में महादलित विकास मिशन की शुरुआत की गई थी। इसके अंतर्गत आज भी बिहार में विकास मित्र कम कर रहे हैं और वह अपना जिम्मेदारी विशेष रूप से निभा रहे हैं।
अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए योजनाएं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि साल 2018 में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए और ब्याज मुक्त ऋण योजना की शुरुआत की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि इस वर्ग के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ी जाए।
Also Read:Siwan News: सिवान में भाजपा नेता की हुई गोली मारकर हत्या, पुलिस ने रिवाल्वर गोली किया बरामद
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर हम बिहार को आगे बढ़ने का काम करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली को सारा और यह भी कहा कि केंद्र सरकार भी विकास योजनाओं पर बारीकी से ध्यान दे रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब 2005 में हम आए थे तब शाम होते ही लोग घर में छिप जाते थे लेकिन आज के समय में रात को 10:00 से 11:00 बजे तक लड़कियां और लड़के बिना डरे घूमते हैं यह सब हमारे प्रयास से संभव हुआ है। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के बदौलत हम बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं। हमारी सरकार हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ी है और हमेशा बढ़ती रहेगी।