Jyoti Singh : जदयू का हाथ थामने वाली है पवन सिंह की पत्नी? ज्योति सिंह ने पटना में आनंद मोहन से की मुलाकात

Jyoti Singh : पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह चुनाव लड़ने वाली है और इसको लेकर सियासी हलचल तेज हो चुकी है। जब से उनके पति पवन सिंह काराकाट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारे हैं तब से वह काराकाट क्षेत्र में एक्टिव दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर भी पवन सिंह की पत्नी एक्टिव रहती हैं। इसी बीच वह पटना जाकर आनंद मोहन से मुलाकात की है जिसके बाद से राजनीति हलचल तेज हो गई है।
JDU का हाथ थामेंगी पवन सिंह की पत्नी ( Jyoti Singh )
एक तरफ जहां पवन सिंह चुनाव हार गए वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी एक बार फिर से राजनीतिक गली यारों में एक्टिव दिखाई दे रही हैं. सूत्रों की माने तो पवन सिंह की पत्नी चुनाव लड़ सकती हैं और इस बार वह जनता दल यूनाइटेड से चुनाव लड़ेंगे. खल की अभी तक उन्होंने पार्टी के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन आनंद मोहन से मुलाकात करने के बाद अब चर्चा तेज हो गया है कि वह नीतीश कुमार की पार्टी कहां था हम सकते हैं.
ज्योति सिंह के राजनीति में आने से बिहार की सियासत में हलचल मच गई है। काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच आनंद मोहन से उनकी मुलाकात महत्वपूर्ण है। सूत्रों के अनुसार, ज्योति सिंह जेडीयू के टिकट पर काराकाट से चुनाव मैदान में उतर सकती हैं। आनंद मोहन जेडीयू के बड़े राजपूत नेता हैं। उनकी पत्नी लवली आनंद शिवहर से सांसद हैं और बेटे चेतन आनंद विधायक हैं।
इसलिए ज्योति सिंह का आनंद मोहन से मिलना राजपूत वोटों को साधने की रणनीति मानी जा रही है। अगर ज्योति सिंह को जेडीयू से टिकट मिलता है, तो यह राजपूत राजनीति के लिए अहम साबित हो सकता है।
वहीं दूसरी तरफ चर्चा है कि अगर ज्योति सिंह जनता दल यूनाइटेड का हाथ थामती है तो राजपूत वोट को साधा जा सकता है. लोगों का मानना है कि राजपूत वोट बैंक उनके लिए फायदेमंद हो सकता है और अगर ज्योति सिंह आती है तो उन्हें राजपूत का फुल सपोर्ट मिलेगा. अब देखना होगा कि ज्योति सिंह किस पार्टी से चुनाव लड़ती हैं. उन्होंने अभी इस पर कोई खुलासा नहीं किया है.