Bihar News: इस सीट से चुनाव लड़ेंगे नीतीश कुमार के बेटे निशांत,होली के बाद ले सकते हैं राजनीति में एंट्री

Bihar News: नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार चुनाव में उतरने वाले हैं और इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निशांत कुमार यह चुनाव लड़ सकते हैं हालांकि नीतीश कुमार ने अभी तक इस पर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दिए।
इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं निशांत कुमार ( Bihar News )
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नीतीश कुमार की उम्र और कार्यकर्ताओं की मांग को देखते हुए निशांत कुमार को भी इस साल विधानसभा चुनाव में उतर जा सकता है। उम्मीद है कि उन्हें नीतीश कुमार के विधानसभा क्षेत्र हरनौत से चुनावी मैदान में उतर जाएगा।
अगर इस बार निशांत कुमार चुनाव में उतरते हैं तो पहली बार ऐसा होगा जब नीतीश कुमार के सीट पर नीतीश कुमार के परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव लड़ रहा है।हालांकि निशांत कुमार कई बार कह चुके हैं कि वह राजनीति में नहीं आना चाहते।
पिता के लिए किया था वोट का अपील
जनता दल यूनाइटेड में निशांत कुमार के शामिल होने का चर्चा लंबे समय से चल रहा है हालांकि जदयू के बड़े कार्यकर्ता इस बात को जानकारी रहे हैं।कुछ समय पहले ही निशांत को मारने अपने पिता के लिए वोट मांगी थी उसके बाद से उनका राजनीति में एंट्री होने की खबर काफी तेज हो गई लेकिन फिलहाल इस पर कोई भी बात नहीं कहीं जा रही है और अब देखना होगा कि निशांत कुमार चुनाव लड़ते हैं या फिर महज यह एक अफवाह है।