पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व RJD विधायक उदय मांझी ने महारूद्र यज्ञ का फीता काटकर उद्घाटन किया
पूर्व RJD विधायक उदय मांझी ने महारूद्र यज्ञ का फीता काटकर उद्घाटन किया

आज फुलवारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बघाटोला पटना जिला में महारुद्र और महायज्ञ में लगे मेला का उद्घाटन कियााा गया
उद्घाटन समारोह में शामिल हुए माननीय मुसहर भुइयां शोषित वंचित जन अधिकार जागृति चिंतन अभियान के संस्थापक और संचालक उदय मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी पटना
और पूर्व अध्यक्ष राज्य महादलित आयोग ने महायज्ञ के अध्यक्ष हरिनारायण यादव जी ने फीता काट कर किए
कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र यादव जी ने किया इस मेला समिति में देवीलाल यादव शंभू सिंह मनीष यादव ऋषि जी सुजीत शुभम यादव जी ध्रुव यादव जी राजद प्रखंड अध्यक्ष श्रवण यादव जी इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए
उसमें उदय मांझी ने कहा कि यह कार्यक्रम जीतने आगंतु श्रद्धालु और मेला के आनंद लेने वाले लोगों से कहा कि कृपया शांति और सुशासन को बनाए रखें