बिहार काफी बदला है, यहां भरपूर क्षमता : प्रदीप मधोक पटना।
बिहार काफी बदला है, यहां भरपूर क्षमता : प्रदीप मधोक पटना।
अमित लाल मेमोरियल सनबीम स्कूल ग्रुप के अध्यक्ष प्रदीप भावा मधोक ने कहा कि बिहार ने पिछले कुछ दशक में काफी तरक्की की है। अब यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित हुआ है, जिसके कारण हर क्षेत्र में लोग यहां इनवेस्ट करना चाहते हैं। यहां के छात्रों को आधुनिक से आधुनिक शिक्षा मिलनी ही चाहिए।
ji
श्री मधोक होटल ताज सिटी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमलोग एक ही कैंपस में बिहार के बच्चों को स्कूलिंग और कॉम्पिटिशन की सुविधा देने पर विचार कर रहे हैं। हमलोग यहां के स्कूलों से टाई अप करेंगे।
उन्होंने कहा कि सनबीम स्कूल के पूर्वांचल,मेघालय, हरियाणा और असम में कुल 56 ब्रांच हैं, जहां अत्याधुनिक शिक्षा प्रदान की जाती है। हमलोग बिहार में भी टाई अप करना चाहते हैं। यहां के स्कूलों में जहां इन्फ्रास्ट्रक्चर है, वहां हम अपनी टेक्नोलॉजी लाएंगे। उनके साथ टाई अप करेंगे ताकि बच्चों को अत्याधुनिक शिक्षा मिल पाए। उन्होंने बताया कि मेमोरियल द्वारा संचालित सनबीम वर्ल्ड स्कूल से 33 देशों के 1000 बच्चे जुड़े हुए हैं, जिन्हें गुणवत्तापरक शिक्षा दी जा रही है। ऐसी ही व्यवस्था हम बिहार में भी करना चाहते हैं। रेजिडेंशियल स्कूल में मेडिकल, इंजीनियरिंग सहित तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी हम एक ही कैंपस में कराएंगे।
धन्यवाद