पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

विदेश में नौकरी दिलाने वाली शिक्षा पर काम हो रहा है: अनिल कुमार

सेठ एम. आर जयपुरिया स्कूल के वार्षिकोत्सव अन्वेषणम – 2024 समारोह में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
शिक्षा विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी अनिल कुमार ने किया मैगजीन ‘विंग्स’ का लोकार्पण

पटना।
सेठ एम. आर जयपुरिया स्कूल, पटना की ओर से रविवार को वार्षिक कार्यक्रम ‘अन्वेषणम’ 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी अनिल कुमार मौजूद रहे। वसुधैव कुटुंबकम थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में विश्व भर की सांस्कृतिक विविधताओं की छटा दिखी। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग परफॉर्मेंस के जरिए सबका मन मोह लिया। इस दौरान स्कूल की वार्षिक मैगजीन ‘विंग्स’ का लोकार्पण किया गया।

गुणवत्तापरक शिक्षा में सांस्कृतिक विविधता भी हो समाहित
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एडिशनल सेक्रेटरी, शिक्षा विभाग अनिल कुमार ने कहा कि बिहार में हम एक ऐसी शिक्षा व्यवस्था को प्रोन्नत करने में जुटे हुए हैं जो ना सिर्फ हमारे सांस्कृतिक विरासतों बढ़ावा दे, बल्कि युवाओं को विदेश में भी नौकरी दिलाने में भी सक्षम हो। सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल ऐसे ही स्कूलों में से एक है, जो समावेशी और बौद्धिक जिज्ञासा को पूर्ण करने वाले पठन-पाठन के माहौल को बढ़ावा देता है।

एक ही मंच पर विभिन्न संस्कृतियों की दिखी झलक
वसुधैव कुटुंबकम थीम पर आधारित इस एनुअल डे में विश्व भर की सतरंगी संस्कृति की छटा देखने को मिली। छात्रों ने बैलाड (गीतगाथा) के साथ कार्यक्रम का रंगारंग आगाज किया, जिसके बाद लैटिन अमेरिका की पारंपरिक नृत्य चा चा चा और चीन का प्रसिद्ध फैन डांस ने लोगों का दिल जीत लिया। भाषा, परंपरा और संस्कृति की विविधताओं को दिखाने वाले परफॉर्मेंस ने सबका मन मोहा। अंटार्कटिका पर जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव और इससे अगली पीढ़ी को सीख देने वाले परफॉर्मेंस से लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। बच्चों ने परफॉर्मेंस के जरिए वहां बढ़ रहे तापमान और पेंग्विन की प्रजाति पर खतरे के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आए छात्रों को सम्मानित किया गया। स्पेल बी में आरव सिंह, सदफ नाज, अमय मिश्रा, राजवीर के. अमल, मो. जुहैब दानिश, अंश राज, मुग्धा सिंह, आद्या भूषण, आशीष कुमार ओझा, विजेता, मो. शहरुद्दीन अव्वल आए। जबकि, दिव्यांश कुमार, अर्णव पांडेय, कल्पना सिंह, अनुष्का और ऋषव लकी को परफेक्ट अटेंडेंस अवार्ड मिला। सायंस एग्जिबिशन कॉम्पिटिशन में रिशान गौरव, खुशी राज, प्रणवी वर्मा, आकाश, आशिता, मो. अयान, रचिता रॉय, आराध्या कश्यप, आद्विक कर्ण ने बाजी मारी। अस्तित्व सिन्हा, नायरा सिंह, गुनगुन प्रकाश, श्रीयांस भार्गव, ज्ञान्वी सिंह, जरमीन सेराज खान को बेस्ट सिटिजन अवार्ड से सम्मानित किया गया। डायरेक्टर अनुपम सिंह ने बताया कि पिछले 33 सालों में 6 राज्यों में गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने में स्कूल अग्रणी रहा है। मौके पर विद्यार्थी, प्रिंसिपल, शिक्षक, स्टाफ आदि मौजूद रहे।

मीडिया कोऑर्डिनेटर : शशि भूषण, Alliance Media, Mob:9234486072

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button