ब्रेकिंग न्यूज़

निंती कार्डियक केयर के सस्ते जांच को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया

-550 से ज्यादा मरीजों ने सस्ते दर पर हृदय की जांच करायी - लगभग 100 लोगों में हृदय से संबंधित रोगों की हुई पुष्टि

हृदय से संबंधित रोगों के इलाज के लिए समर्पित संस्था निंति कार्डियक केयर की ओर से सस्ते दर पर हृदय रोगियों की जांच की पहल को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इन शिविरों में लगभाग 550 लोगों ने हृदय रोगों की जांच कराई। लगभग 100 लोगों में हृदय से संबंधित रोगों की हुई पुष्टि हुई। कम दर पर जांच की यह सुविधा मुजफ्फरपुर और सहरसा के निंति कार्डियक केयर में उपलब्ध करायी गयी थी। शिविरों में लिपिड प्रोफाइल, ईसीजी, इको या टीएमटी के साथ-साथ डॉक्टरी सलाह भी दी गई। सामान्यत: 4-5 हजार रुपये की लागत वाली जांचें इन शिविरों में मात्र 1499 रुपये में उपलब्ध कराई गईं।


निंति कार्डियक केयर के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीजा शंकर झा ने कहा कि “हृदय रोग की पुष्टि होना किसी के लिए भी चिंता का विषय हो सकता है, लेकिन सही देखभाल और समय पर इलाज से इसे नियंत्रित किया जा सकता है। जिन लोगों में हृदय रोग की पुष्टि हुई है, उन्हें अपनी जीवनशैली में सुधार लाने की आवश्यकता है। नियमित व्यायाम, स्वस्थ आहार, और तनाव कम करने की कोशिश करनी चाहिए। इसके साथ ही, दवाइयों का सेवन नियमित रूप से करें और अपने चिकित्सक से समय-समय पर परामर्श लेते रहें।”
निंति कार्डियक केयर के बिजनेस डायरेक्टर राज सेहगल ने बताया कि गरीब और निम्न मध्यवर्गीय परिवार के सदस्य भी हृदय रोग से पीड़ित हो रहे हैं। लेकिन जागरूकता और पैसे के अभाव में वो हृदय रोग के लक्षणों को अनदेखा कर देते हैं। नतीजा जीवन क्षति के रूप में सामने आता है। ऐसे में हमलोगों ने समाज के हर तबके को मद्देनजर रखते हुए नाममात्र शुल्क पर हृदय के सभी जरूरी जांच करने का फैसला लिया।
उन्होंने कहा कि निंती कार्डियक केयर की यह पहल सफल रही। सस्ते दर के कारण सैकड़ों लोगों ने अपने हृदय की जांच करायी। आमतौर पर महंगे जांच के कारण लोग हृदय की समस्याओं को टालते चले जाते हैं और बहुत देरी हो जाने के कारण यह समस्या बड़ी बन जाती है। ऐसे में निंती कार्डियक केयर की यह पहल लोगों को अपने हृदय की जांच कराने के लिए प्रेरित करने में सफल रही।
बता दें कि सहरसा और मुजफ्फरपुर में स्थित निंती कार्डियक केयर केंद्रों में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर अंकुरण, स्टेंटिंग, ईपीएस और आरएफ अब्लेशन, पेरिफल एंजियोप्लास्टी और स्टेंटिंग, उन्नत कैथ लेबोरेटरीज, बैलून मिट्रल वाल्ब्यूलोटोमी, ईसीजी आदि की सुविधा उपलब्ध है। यहां 24 घंटा कॉर्डियोलॉजिस्ट मौजूद रहते हैं। आपातकाल की स्थिति में एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध है।

Rate this post
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button