व्यापार में नहीं मिल रही है तरक्की तो विश्वकर्मा पूजा के दिन करें ये आसान उपाय, दूर हो जाएगी सभी परेशानी
विश्वकर्मा पूजा हिंदू धर्म में काफी महत्व रखता है और 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा का त्यौहार मनाया जाएगा. विश्वकर्मा पूजा के दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है और इस दिन पूजा करने से भगवान विश्वकर्मा की कृपा प्राप्त होती है और व्यापार में बढ़ोतरी होती है.
इस दिन लोग अपने वाहन कल पुर्जे और दुकान की पूजा करते हैं.नियम धर्म से पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और भगवान विश्वकर्मा भक्ति के ऊपर अपनी कृपा बरसाते हैं. 17 सितंबर को सुबह 6:30 से लेकर शाम को 4:40 तक पूजा का शुभ मुहूर्त है और इस मुहूर्त में पूजा करने से आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे.
जानिए विश्वकर्मा पूजा के नियम
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सबसे पहले कार्यस्थल की सफाई करें और उसे सजाएं. पूजा करने से पहले सभी उपकरणों को फूलों से सजाएं. उपकरणों पर कुमकुम लगाएं और फूल आदि अर्पित करें. फिर दीपक दिखाएं. भगवान विश्वकर्मा की भी विधिवत पूजा करें. तामसिक चीजों से परहेज करें. पूजा के समय क्लेश न करें. भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद पाने के लिए मिठाइयां, फल और अन्य प्रसाद अर्पित करें. भगवान विश्वकर्मा के वैदिक मंत्रों का जाप करें. गरीबों की मदद करें. पूजा में हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना करें.
धनलाभ के उपाय
विश्वकर्मा पूजा 2024 के दिन अगर आप भी धन लाभ चाहते हैं तो इस उपाय को जरूर करें. सबसे पहले आप एक कलश में जल और कुछ चांदी के सिक्के डालकर भगवान विश्वकर्मा के आगे रख दें. इसके बाद आप कलश पर लाल कपड़ा लपेटकर उसे कलावे से बांधे और घर की पूर्व दिशा में रख दें. ऐसा करने से धन लाभ की प्राप्ति होगी.
व्यापार को बढ़ाने के लिए उपाय
उन्होंने बताया कि अगर आप भी चाहते हैं व्यापार में दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की हो, तो इसके लिए अपने व्यापार स्थल पर मौजूद तिजोरी या गल्ले में लाल कपड़े में 4 लौंग, 4 कपूर, 4 चांदी या फिर 1 रुपए के सिक्के और 4 मुट्ठी चावल बांधकर रख दें. इस उपाय के करने से व्यापार में आने वाली बाधाएं दूर होंगी और कारोबार बढ़ने लगता है.
अपना घर खरीदने के लिए उपाय
यदि आप अपने घर खरीदने की सोच रहे हैं तो विश्वकर्मा पूजा के दिन भगवान विश्वकर्मी का ध्यान करें और फिर ‘ॐ आधार शक्तपे नम’ का पूर्ण श्रद्धा से जाप करें और इसके बाद आटे से अपने घर की आकृति भगवान विश्वकर्मा के सामने बनाएं. ऐसा करने से आपके घर बनाने के मार्ग खुलते जाएंगे.