Chirag Paswan: जानिए किसके नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान? हाजीपुर से किया बड़ा ऐलान
Chirag Paswan on Nitish Kumar: पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के 78वीं जयंती पर हाजीपुर के सर्किट हाउस के पास शुक्रवार को आदमकद प्रतिमा स्थल परिसर में एक भव्य सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में चिराग पासवान भी मौजूद रहे और इस दौरान उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अहम घोषणा किया।
इस समारोह में कई बड़े नेता रहे मौजूद (Chirag Paswan on Nitish Kumar)
आपको बता दे कि इस दौरान वैशाली की संसद बीना देवी जमुई के सांसद अरुण भारती पूर्व सांसद रामानंद सिंह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। चिराग पासवान ने कहा कि आज के दिन ही मेरे साथ बुरा वक्त आया था और फिर मैं अपने पिता और माता का आशीर्वाद लेकर इस मुश्किलों से लड़ने का फैसला किया और आज मैं यहां पहुंचा हूं।
चाचा पशुपति पर भी चिराग ने अप्रत्यक्ष रूप से बोला हमला
यात्रा का सच यही था कि जिन लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं के लिए हमारे नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान की पीठ में खंजर घोंपने के साथ परिवार और पार्टी में फूट डालने का काम किया। आशीर्वाद यात्रा के दौरान हम लोगों ने संकल्प लेकर हाजीपुर से यात्रा की शुरुआत की और हाजीपुर की महान जनता और हमारे नेता के आशीर्वाद से तीन साल के बाद हम लोग फिर से पहले वाली स्थिति में लौट आए, जिस परिस्थिति में हम लोगों के नेता देखना चाहते थे।
आने वाले विधानसभा में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की सोच के साथ आगे बढ़ेंगे
सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि लोकसभा का चुनाव पहला पड़ाव है। आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की सोच के साथ हम लोग और मजबूती के साथ पार्टी को स्थापित करेंगे। पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान हाजीपुर लोकसभा को देश के सबसे विकसित लोकसभा में देखना चाहते थे। हम उनके सपनों को पूरा करेंगे। अधूरे कार्यों को पांच साल में पूरा करेंगे।