बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bihar: नवादा कांड में पुलिस ने 15 लोगों को किया गिरफ्तार, महादलित बस्ती में आग लगाने वालों पर एक्शन, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Bihar: बिहार के नवादा में महादलित बस्ती के घरों को आग के हवाले करने के मामले में 28 नामजद दबंगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। मुफस्सिल थाना इलाके में देदौर गांव में नदी किनारे बसे कृष्णा नगर टोले के महादलित समाज के घरों को बुधवार रात आग के हवाले कर दिया गया था। आरोपियों ने मौके पर फायरिंग भी की थी।

जिला प्रशासन ने उपद्रवियों की गिरफ्तारी और मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। पुलिस की ओर से 21 घरों में आग की बात कही जा रही है। एडीजी संजय सिंह, आईजी, डीएम और एसपी ने गुरुवार को घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस की छापेमारी के दौरान तीन देसी कट्टा, 3 मिस्ड फायर कारतूस, दो खोखा और एक पिलेट बरामद हुए हैं।

पुलिस ने घटना प्रयुक्त 6 बाइक भी आरोपियों के घरों से बरामद की हैं। जिला प्रशासन ने पुष्टि की है कि 21 घरों को आग की वजह से नुकसान पहुंचा हैं। वहीं 13 अन्य घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। भीषण अग्निकांड में 12 बकरियों और कुछ मुर्गियों के भी झुलसकर मरने की खबर है।

बताया जा रहा है कि दंबंगों ने जमीन को लेकर विवाद में महादलित परिवार के घरों को आग के हवाले कर दिया। यह मामले बिहार ही नहीं बल्कि देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इसके पीछे यादव समाज के लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि यादवों ने कुछ दलितों को आगे करके इस कांड को अंजाम दिया। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मांझी पर पलटवार करते हुए कहा कि वे देश और समाज को भ्रमित कर रहे हैं।

Also Read:Dharmik News: हमेशा रहती है धन की कमी तो माता लक्ष्मी के इन नाम का करे जप, हर संकट हो जाएगा दूर होगी धन की बरसात

Rate this post
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button