Bihar News: अब बारिश के दौरान नहीं कटेगी बिजली,बिजली विभाग ने शुरू की यह नई तैयारी
Bihar News: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि हमने बारिश के दौरान बिजली चली जाती है लेकिन अब आंधी बारिश के दौरान भी बिजली नहीं जाएगी. बिजली विभाग नई तैयारी शुरू कर दि ह.
पश्चिम बंगाल की तर्ज पर लगाई जाएगी स्पाइक अर्थिंग (Bihar News)
नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (NBPDCL) ऐसी तकनीकि का विकास कर रही है जिससे बारिश ,आंधी और वज्रपात के दौरान भी बिजली नही कटेगी. इसके लिए स्पाइक अर्थिंग का प्रयोग किया जाएगा.
इसका उपयोग पश्चिम बंगाल में बिजली वितरण लाइन में किया जाता है.इससे वहां तेज आंधी बारिश और वज्रपात के दौरान भी बिजली सप्लाई में कोई बाधा नहीं आती है. बंगाल की इस तकनीकि को देखकर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने भी स्पाइक अर्थिंग का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है.
Also Read:Saran News: प्रेमी से मिलने गया था युवक, अगले दिन कुएं में मिली लाश, मोहब्बत में हो गई कत्ल
बारिश और आंधी के समय बहुत होती है समस्या (Bihar News)
अधीक्षक अभियंता ने बताया कि इसे शुरुआत में इसे किशन गंज में प्रयोग किया जाएगा. सफल होने पर पूरे मुजफ्फरपुर सर्किल में इसे लगाया जाएगा. NBPDCL ने इसे मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों के लिए भी इसका खाका बना लिया है. लेकिन फिलहाल इसे प्रयोग के रूप में किया जा रहा है. मुजफ्फरपुर जिले में कुढ़नी, कांटी, औराई, गायघाट, मड़वन आदि में इंसुलेटर जलने, तार जलने, ब्रेक डाउन होने की समस्या ज्यादा होती है. जिस कारण बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो जाती है.
Also Read:Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों को दिया गया एक और आदेश, हर साल 6 दिन करना होगा यह काम
One Comment