बिहार

Bihar News: बिहार के इस रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर ने बनाई अपनी पार्टी,शिवसेना नेता के हैं दामाद

Bihar News: भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी शिवदीप लांडे ने मंगलवार को एक नए राजनीतिक दल के निर्माण का ऐलान किया है। ‘हिंद सेना’ नाम का उनका यह दल बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाएगा। बता दें कि 2006 बैच के IPS अधिकारी लांडे ने लगभग एक साल पहले भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था। वह अपनी शानदार कार्यशैली के कारण ‘बिहार के सिंघम’ के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने पटना में एक प्रेस कॉफ्रेंस में हिंद सेना के गठन की घोषणा की।

जड़ें महाराष्ट्र में हैं, पर कर्मभूमि बिहार है’ (Bihar News)

49 साल के लांडे ने पार्टी की लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि उनकी जड़ें भले ही महाराष्ट्र से जुड़ी हुई हैं, लेकिन वह बिहार को अपनी ‘कर्मभूमि’ मानते हैं। बता दें कि लांडे शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके विजय शिवतारे के दामाद हैं। उन्होंने कहा, ‘IPS में रहते हुए मैंने लोगों की सेवा करने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब मैं अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमों से बंधा हुआ था। मुझे अपनी सीमाओं का एहसास तब हुआ, जब बेहद नेक इरादों के बावजूद, मैं उन मामलों में जनता की मदद नहीं कर सका, जो पुलिस के दायरे से बाहर थे।’

राज्यसभा टिकट की पेशकश हुई थी’

लांडे ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में ‘शत-प्रतिशत’ हिस्सा लेगी। हालांकि, उन्होंने इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया कि क्या वह खुद चुनाव लड़ेंगे। लांडे ने कहा, ‘हम फिलहाल संगठन निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। आप हिंद सेना पार्टी के सभी उम्मीदवारों को शिवदीप लांडे की ओर से लड़ रहे उम्मीदवार के रूप में देख सकते हैं। मैं सत्ता का लुत्फ उठाने के लिए किसी ‘शॉर्टकट’ की फिराक में नहीं हूं। मेरे इस्तीफे के बाद एक बड़ी पार्टी से मुझे राज्यसभा टिकट की पेशकश की थी, लेकिन मैं अपने आदर्शों पर अमल कर रहा था। मैंने पूरे बिहार की यात्रा की और महसूस किया कि राजनीतिक विकल्प की गुंजाइश है।’

किसान परिवार में हुआ था जन्म

शिवदीप लांडे का जन्म 29 अगस्त 1976 को महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के अकोला जिले में हुआ था। वह एक किसान परिवार में पैदा हुए थे। उन्होंने 2 फरवरी 2014 को ममता शिवतारे से शादी की और उनकी एक बेटी है जिसका नाम आर्हा है। ममता शिवतारे, विजय शिवतारे की बेटी हैं, जो महाराष्ट्र के जल संसाधन और जल संरक्षण मंत्री रह चुके हैं। लांडे की शिक्षा-दीक्षा महाराष्ट्र में ही हुई, लेकिन बिहार में IPS अफसर के रूप में उन्होंने गजब की लोकप्रियता बटोरी।

Also Read: Bihar News: बिहार के 51 उप मुख्य पार्षदों ने दिया इस्तीफा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दे दी चेतावनी

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button