Lalu Prasad Yadav: दिल्ली एम्स में हुआ लालू प्रसाद यादव का ऑपरेशन, डॉक्टर की देखरेख में है राजद सुप्रीमो

Lalu Prasad Yadav: लालू प्रसाद यादव के सेहत में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। लालू प्रसाद यादव का दिल्ली एम्स में ऑपरेशन सफल हुआ जिसके बाद अब वह डॉक्टरों की देखरेख में है। अस्पताल में उनके साथ उनके परिवार भी मौजूद है। पेट में गहरे जख्मों की वजह से लालू यादव बुरी तरह से बीमार हो गए थे जिसके बाद उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। पटना के बाद उन्हें दिल्ली एम्स भेज दिया गया जहां उनका ऑपरेशन सफल हुआ।
दिल्ली में हुआ लालू प्रसाद यादव का सफल ऑपरेशन (Lalu Prasad Yadav)
प्राप्त जानकारी के मुताबिक AIIMS के सीनियर डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया, जो सफल रहा है. ऑपरेशन के बाद, उन्हें ICU से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, जिससे उनकी सेहत में सुधार होने की संभावना जताई जा रही है. लालू यादव के साथ अस्पताल में उनकी पत्नी राबड़ी देवी और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं. डॉक्टर उन पर लगातार नजर रख रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि लालू यादव की हालत में जल्द ही सुधार होगा.
तेजस्वी यादव ने बताया पिता को क्या हुआ है
लालू यादव के दिल्ली पहुंचने से पहले पटना में मीडिया से बात करते हुए उनके बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि लालू प्रसाद की पीठ और हाथ पर घाव हो गए हैं. इसके बावजूद मेरे पिता ने सामान्य विमान से यात्रा करना चुना.
Also Read:Bihar News: क्या वफ्फ बिल पर मोदी सरकार का साथ देंगे नीतीश कुमार? JDU ने दी बड़ी जानकारी
हालांकि, तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद लालू यादव को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली ले जाया गया. बता दें कि लालू यादव कई सालों से शुगर से पीड़ित हैं और उनके हार्ट का ऑपरेशन तथा किडनी का प्रत्यारोपण भी हो चुका है.
Also Read:Bihar News: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवक ने किया सुसाइड, आखिरी वक्त में मां-बाप से मांगी माफी