
Chaiti Chhath 2025: 1 अप्रैल से चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत हो रही है। छठ पूजा को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं ताकि छठ व्रत को किसी भी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। इस दौरान गोताखोरों को भी तैनात किया जाएगा।
छठ घाट पर रहेगी विशेष व्यवस्था (Chaiti Chhath 2025)
साथ ही रिवर पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने, मेडिकल टीम क्रियाशील रखने, ग्राम रक्षा दल एवं नागरिक सुरक्षा के वॉलंटियर्स को प्रतिनियुक्त करने के लिए निर्देश दिया है. सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन से निगरानी करने का भी निर्देश दिया गया है.
‘नदी घाटों पर नावों के परिचालन पर प्रतिबंधित रहेगा’
निर्देश जारी किया गया है कि नदी घाटों पर अनधिकृत रूप से नावों का परिचालन बंद रहेगा. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एक अप्रैल के पूर्वाह्न से चार अप्रैल को कार्यक्रम समाप्ति तक नदियों में निजी नावों का परिचालन नहीं होगा. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों को इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
प्रशासन की ओर से जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234), डायल-112 और जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (0612-2210118) के नंबर पर सूचना दी जा सकती है. बड़े छठ घाटों पर बैरिकेडिंग के अलावा लाइट, साफ-सफाई, पेयजल और शौचालय की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.