Chaiti Chhath Puja 2025: इस साल कब मनाया जाएगा चैती छठ का त्यौहार, जानिए तिथियां और पूजन विधि

Chaiti Chhath Puja 2025: हर साल दो बार छठ पूजा का त्यौहार मनाया जाता है।उत्तर प्रदेश बिहार और पश्चिम बंगाल में मुख्य रूप से छठ पूजा का त्यौहार मनाया जाता है। अप्रैल के महीने में चैती छठ का त्यौहार मनाया जाता है। तो आईए जानते हैं इस साल कब मनाया जाएगा चैती छठ और पूजन का शुभ मुहूर्त क्या है।
चैती छठ का डेट और पूजन मुहूर्त (Chaiti Chhath Puja 2025)
पहला दिन (नहाय-खाय) – इस दिन व्रति शुद्ध आहार ग्रहण कर अपने व्रत की शुरुआत करते हैं.
दूसरा दिन (खरना) – शाम को विशेष प्रसाद का सेवन किया जाता है, जिसमें गुड़ और चावल की खीर का विशेष महत्व होता है.
तीसरा दिन (संध्या अर्घ्य) – इस दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाता है.
चौथा दिन (उषा अर्घ्य) – उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही व्रत का समापन होता है.
चैती छठ 2025: तिथियां और मुहूर्त
1 अप्रैल 2025 – नहाय-खाय (व्रत की शुरुआत)
2 अप्रैल 2025 – खरना (विशेष प्रसाद ग्रहण)
3 अप्रैल 2025 – संध्या अर्घ्य (डूबते सूर्य को अर्घ्य)
4 अप्रैल 2025 – उषा अर्घ्य (उगते सूर्य को अर्घ्य और व्रत समाप्त)
चैती छठ का विशेष महत्व है
ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार, छठ महापर्व के दौरान व्रति 36 घंटे तक बिना अन्न और जल के उपवास करती हैं. इस पर्व के अवसर पर, यदि व्रति पूरी श्रद्धा और शुद्ध मन से भगवान सूर्य को अपनी इच्छाओं के साथ अर्घ्य अर्पित करती हैं, तो वह न केवल बड़े से बड़े रोग, दोष और कष्ट से मुक्त होती हैं, बल्कि उनकी सभी इच्छाएं भी पूरी होती हैं. इसके अतिरिक्त, निःसंतान दांपत्य जीवन में यदि भगवान सूर्य और माता षष्ठी की पूजा की जाए, तो उन्हें संतान की प्राप्ति में भी शीघ्रता होती है।
Also Read:Bihar News: अब बारिश के दौरान नहीं कटेगी बिजली,बिजली विभाग ने शुरू की यह नई तैयारी