Bihar Weather: अगले 24 घंटे में बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश,मौसम विभाग में जारी किया अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। राज्य के कई जिलों में घनघोर बारिश हो सकती है और इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। गुरुवार को गोपालगंज सिवान पटना सहित कई जिलों में बारिश का असर मौसम विभाग ने जताया है।
मौसम की चेतावनी (Bihar Weather)
बिहार के इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान ने बताया कि बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका और कटिहार जिले में 19 से 22 मार्च तक बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है।
क्या है पूर्वानुमान
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश दर्ज जा सकती है. इसका असर बिहार समेत देश के कई राज्यों में देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग ने बताया कि इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों में बिहार के तीन जिलों में बारिश और तेज हवाएं चल सकती है, जिस वजह से तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा।
Also Read:Bihar News: ED ने राबड़ी देवी से पूछा ऐसा सवाल, उलझ गई पूर्व मुख्यमंत्री, नहीं दे पाई जवाब