बिल्कुल अपनी मां Anjana Singh की तरह दिखती है उनकी बेटी अदिति, तस्वीरें देख फैंस बोले -ये तो बिल्कुल अंजना की कार्बन कॉपी…

Anjana Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह आज के समय में भोजपुरी जगत का बड़ा नाम है। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है। अंजना सिंह प्रोफेशनल लाइफ में सुपरहिट है लेकिन पर्सनल लाइफ में उनका तलाक हो चुका है और वह अपने पति यश मिश्रा से काफी समय पहले ही अलग हो चुकी है।
बता दे कि यश मिश्रा और अंजना सिंह एक फिल्म के सेट पर मिले और यही से उनका लव स्टोरी शुरू हुआ। हालांकि उनका प्यार ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाया और दोनों का तलाक हो गया।
अक्षरा सिंह से तलाक लेने के बाद यश मिश्रा ने निधि झा से शादी कर ली और निधि झा से शादी के बाद उन्हें एक बेटा भी है ।निधि और यश से मुंबई में सेटल हो चुके हैं वहीं निधि ने फिल्मों को अलविदा कह दिया है।
अंजना सिंह ने दूसरी शादी नहीं की और वह अकेले ही अपनी बेटी आदिती की परवरिश कर रही हैं। वह अक्सर अपनी बेटी अदिति के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है।
मां अंजना सिंह की कार्बन कॉपी है अदिति सिंह (Anjana Singh)
अंजना सिंह की बेटी आदिती सिंह अपनी मां अंजना सिंह की कार्बन कॉपी है। मां और बेटी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है और उनकी तस्वीरें बेहद वायरल होती है।
जब अंजना सिंह से दूसरी शादी के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि”हां करना चाहती हूँ.दूसरी शादी को लेकर घर वालों का भी प्रेशर रहता है. अगर मैं यही लड़का होती थी और मेरे साथ एक बच्चा होता तो भी हर मां-बाप अपनी बेटी देने के लिए मुझे तैयार रहते थे. अपनी 18 साल की बेटी की शादी भी खुशी-खुशी मेरे साथ कर देते थे.चूंकि लड़की हूं तो मेरे साथ बहुत सारे सवाल जुड़ जाते हैं.पहले अरे यह हीरोइन है.डिवोर्सी भी है साथ में बच्ची भी है. वैसे मैं आज का माहौल देखती हूं. तो मुझे यह भी लगता है कि अच्छा है कि मैं दूसरी शादी नहीं करूं. बात अपने तक है,तो एक टाइम तक बर्दाश्त हो सकता है,लेकिन अगर बात मेरी बच्ची तक जाएगी, तो मैं शायद सामने वाले का मर्डर भी कर दूंगी”।