Bihar News: निशांत कुमार को पॉलिटिक्स में उतारने के लिए नीतीश कुमार ने बनाया शानदार प्लान, वायरल तस्वीरों ने मचाई खलबली

Bihar News: नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में एंट्री की खबरें लगातार सुनाई दे रही है। होली के अवसर पर निशांत कुमार ने सभी बड़े नेताओं से मुलाकात की जिसके बाद से अब निशांत के राजनीति में एंट्री की खबरें और भी तेज हो गई है।
पटना में जदयू के दफ्तर में लगा अनोखा पोस्टर (Bihar News)
पटना में जेडीयू कार्यालय के बाहर निशांत कुमार के समर्थन में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें लिखा गया है—
“बिहार की जनता करे पुकार, निशांत का राजनीति में है स्वागत.”
इसके अलावा, एक अन्य पोस्टर में होली और रमजान की शुभकामनाओं के साथ लिखा गया है—
“नीतीश कुमार का है अभिमान, राजनीति में आएं निशांत कुमार.”
वहीं, एक तीसरे पोस्टर में अपील की गई है—
“जेडीयू के लोग करे पुकार, पार्टी में शामिल होइए निशांत कुमार.”
अभी तक निशांत कुमार ने राजनीति में आने का आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन उनका राजनीति में आने का चर्चा जोरों शोरों से हो रहा है। हालांकि होली के दौरान कई बड़े नेताओं ने निशांत कुमार का समर्थन किया है।
बिहार की राजनीति में पहले ही वंशवाद का मुद्दा बढ़ चुका है और अब निशांत कुमार की एंट्री को लेकर एक बार फिर से सियासी मुद्दा गरमा चुका है। सोशल मीडिया पर भी निशांत कुमार की खबरें चल रही है।