Bihar News: ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार, बोले- लालू यादव को चारा घोटाला के लिए मिलना चाहिए भारत रत्न…

Bihar News: लालू प्रसाद यादव ने कुंभ को फालतू बताया इसके बाद सियासी पारा हाई हो गया है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को सीतामढ़ी में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना चाहते हुए कहा कि आजकल लोग लालू प्रसाद यादव का विरोध कर रहे हैं और कल उन्हें भारत रत्न देंगे। इसका पलटवार करते हुए ललन सिंह ने कहा कि वह खुद अपना पीठ थपथपा रहे हैं और आखिर उन्हें किस बात का भारत रत्न मिलेगा क्योंकि उन्होंने बिहार को बर्बाद कर दिया है और बिहार में अपराधिक राज्य कायम किया है। लालू प्रसाद यादव ने क्या किया है यह बात किसी से छुपा नहीं है।
चारा घोटाला के लिए मिले भारत रत्न ( Bihar News )
तेजस्वी यादव पर ललन सिंह ने कहा कि लालू यादव को बिहार की हालत दिखाई नहीं दे रही थी उन्होंने बिहार को पूरा बर्बाद कर दिया और यह बात किसी से छुपा नहीं है।RJD के के समय बिहार की क्या हालत थी और सड़के कैसी थी साथी बिजली और कानूनी व्यवस्था कैसी थी यह बात किसी से छुपा नहीं है।
उसे समय बिहार का बजट मात्र 25 से 28000 करोड रुपए था जबकि आज 270 लाख करोड रुपए तक पहुंच गया है। नीतीश सरकार के आने के बाद बिहार ने जैसे विकास किया है यह बात किसी से छुपा नहीं है हालांकि लालू यादव को किस बात का भारत रत्न चाहिए । उन्होंने चारा घोटाला किया अलकतरा घोटाला किया स्लेट घोटाला किया और न जाने कितना घोटाला किया क्या इन सब चीजों के लिए उन्हें भारत रत्न चाहिए।