Valentine Day 2025: ‘जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना’, वैलेंटाइन डे के पहले पटना में प्रेमी जोड़ों के लिए लगाया गया खास बोर्ड

Valentine Day 2025: 14 फरवरी को पूरे देश में वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा लेकिन इसके पहले ही पटना में चेतावनी भरे पोस्टर लगा दिए गए हैं। पटना में धमकी भरे पोस्टर लगाए गए हैं और कहा गया है कि जो भी युवा वैलेंटाइन डे मनाएगी उसको लट्ठ मारकर तोड़ दिया जाएगा। इस पोस्ट का पूरे देश में चर्चा हो रहा है.
शिव भवानी सेवा ने जारी किया पोस्टर ( Valentine Day 2025 )
‘हिंदू शिव भवानी सेना’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह उर्फ रुद्र ने इस पोस्टर को पटना की सड़कों पर लगवाया है. पोस्टर पर लिखा गया है, ” जहां मिलेंगे बाबू-सोना तोड़ देंगे कोना-कोना, 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता, नंगापन फैलाने वालों के खिलाफ हिंदू शिव भवानी सेना के कार्यकर्ता लठ बजाकर सीधा करेंगे.”
आज ही नीतीश कुमार ने कही थी ये बात
बता दें कि भले हिंदू संगठन ने वैलेंटाइन डे से पहले इस तरह का पोस्टर पटना में लगवा दिया हो, लेकिन बिहार में सुशासन की सरकार का दावा करने वाले सीएम नीतीश कुमार ने आज (12 फरवरी) ही संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में एक बड़ी बात कही थी. नीतीश कुमार ने सभा में आरजेडी पर हमला करते हुए यह कहा कि पहले की सरकार में कोई शाम में सड़क पर नहीं दिखता था, लेकिन एनडीए की सरकार में लड़का-लकड़ी 10-11 बजे रात में भी घूमता है.
आपको बता दे कि जब से यह पोस्टर लगाया गया तब से यह पोस्टर पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी इसका बेहद आलोचना हो रहा है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं लेकिन अभी तक पुलिस ने इस पर किसी भी तरह का बयान दिया है। हालांकि अब देखना होगा कि सरकार का इस पर क्या प्रतिक्रिया होता है.