दलित बस्ती में पूर्व विधायक उदय मांझी ने चलाया सदस्यता अभियान
दलित बस्ती में पूर्व विधायक उदय मांझी ने चलाया सदस्यता अभियान

दलित बस्ती में पूर्व विधायक उदय मांझी ने चलाया सदस्यता अभियानफुलवारी शरीफ, अजित . फुलवारी शरीफ के कई दलित बस्तियों में पूर्व विधायक कर राज्य महादलित आयोग के पूर्व सदस्य उदय मांझी ने
राष्ट्रीय जनता दल की पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया और लोगों से बड़ी संख्या में इस पार्टी में शामिल होने की अपील की. उन्होंने दलित समुदाय के लोगों को कहा कि
आपका अधिकार और आपकी आवाज राष्ट्रीय जनता दल है और अगले चुनाव में तेजस्वी प्रसाद मुख्यमंत्री बनेंगे और दलित परिवारों के लिए कई योजनाओं को उपलब्ध कराएंगे.
को
मुसहर भुइयां शोषित वंचित जन अधिकार जागृति चिंतन अभियान के संस्थापक संचालक पूर्व विधायक उदय मांझी ने बताया कि फुलवारी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जानीपुर आधपा नगवां कोरियावां इत्यादि
क्षेत्र में राजद सदस्यता अभियान चलाए और दलित वस्तियों में जा कर उनके समस्याओं से रु ब रु हो कर उनकी समस्याओं को निदान करने का आश्वासन देते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव
प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और राजद सांसद पाटलिपुत्र सांसद डॉ मीसा दीदी जी राज्यसभा सांसद संजय यादव आपकी हर समस्याओं का समाधान करेंगे.
तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्यमंत्री बनेंगे तो मां बहन मान योजना के तहत सभी को 2500/ रुपए वृद्ध विधवाओं को प्रत्येक माह 400/से 1500/रुपए प्रत्येक घर परिवारों को 500/रुपए सिलेंडर और 200/यूनिट बिजली बिल्कुल फ्री और बेरोजगारों को रोजगार नौकरी देने हेतु घोषणा किए हैं.