बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bihar: अब बिहार से थाईलैंड भूटान और मान्यामार के लिए मिलेगी फ्लाइट, सफर होगा आसान

Bihar: गया हवाईअड्डे पर 10 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय विमानों की उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विंटर फ्लाइट शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार, इस बार के पर्यटन सीजन में तीन देशों से 14 विमान गया आएंगे। इनमें सर्वाधिक उड़ान सेवा थाईलैंड से है। 10 अक्टूबर से थाई एयरवेज की उड़ान शुरू होगी।

16 अक्टूबर से म्यांमार नेशनल एयरलाइंस, 27 अक्टूबर से थाई एयर एशिया, 30 अक्टूबर से म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल, नवंबर व दिसंबर में ड्रक एयरवेज व भूटान एयरलाइंस की उड़ान सेवा शुरू होगी।

ये रहा विंटर शेड्यूल (Bihar)

जारी शेड्यूल के अनुसार, थाई एयर एशिया की सेवा पूरे सप्ताह थाईलैंड-गया के बीच रहेगी। म्यांमार एयरवेज की उड़ान सप्ताह में छह दिन, म्यांमार इंटरनेशनल एयरलाइंस की सेवा सप्ताह में दो दिन, ड्रक एयर और भूटान एयरलाइंस की सेवा सप्ताह में दो दिन होगी।

एयरपोर्ट निदेशक बंगजीत साहा ने बताया कि थाईलैंड, भूटान और म्यांमार के लिए 14 विमानों के उड़ान भरने की अनुमति दी गई है। घरेलू उड़ान के तहत इंडिगो का विमान दिल्ली और कोलकाता के बीच उड़ान भरेगा।

Also Read:Dharmik News: शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा करते समय इन मंत्रो का करे जाप, कभी नहीं होगी धन की कमी

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button