Bihar: बिहार से हैरान कर देने वाला मामला आया सामने, नकल करने से रोकने पर छात्राओं ने शिक्षिका को पीटा
Bihar: बिहार में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जब आरा जिले के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीजी के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान महाराजा कॉलेज सेंटर पर नकल नहीं करने देने पर भड़की छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। और फिर ड्यूटी पर तैनात शिक्षका पर हमला बोल दिया। जिसमें टीचर को आंख समेत कई जगहों पर गंभीर चोटें आईं हैं। शिक्षिका ने इसकी शिकायत प्राचार्य से की।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद कुलपति प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, कुलसचिव डॉ. रणविजय कुमार सहित अन्य अधिकारी महाराजा कॉलेज पहुंचे। जहां शिक्षिका का हालचाल जाना। शिक्षिका ने तीन छात्राओं को नामजद करते हुए थाने में प्राथमिकी को आवेदन दिया है। इस मामले पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस घटना में शामिल सभी छात्राओं को आगे की परीक्षा से वंचित कर दिया गया है।
आपको बता दें वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित पीजी थर्ड सेमेस्टर थर्ड 2022-24 की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई हैं। पीजी की परीक्षा को ले इस बार शाहाबाद अंतर्गत चारों जिलों में सात केंद्र बनाए गये है।परीक्षा में करीब पांच हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। पीजी सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा 9 से 14 सितंबर तक चलेंगी। यह परीक्षा दो पलियों में आयोजित की जा रही है।