बिहारब्रेकिंग न्यूज़

LPG Price Hike: आम लोगों को लगा तगड़ा झटका,एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी

LPG Price Hike On 1st September: महीने के पहले दिन यानी आज से एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. जी हां… ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कीमतों में इजाफा किया है. दरअसल, इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव किया गया है. वहीं, 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें अभी भी वही है जो अगस्त के महीने में थी. दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो चुका है.

IOCL की वेबसाइट पर नजर डालें तो, दिल्ली से लेकर मुंबई तक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें बढ़ी हुई नजर आ रहीं हैं. 1 सितंबर 2024 को सुबह 6 बजे से यह नई दर लागू हो चुकी है. दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये हो चुका है, जबकि कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1764.50 रुपये से बढ़ाकर अब 1802.50 रुपये कर दिया गया है.

यानी राजधानी दिल्ली में प्रति सिलेंडर 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और कोलकाता में 38 रुपये महंगा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हो गया है. अगस्त में महीने में जिस दर पर आप ये सिलेंडर ले रहे थे उससे ज्यादा कीमत अब आपको चुकानी होगी. मुंबई में 19 किलो वाले इस सिलेंडर की कीमत (Mumbai LPG Price) 1644 रुपये हो गई है, जो अगस्त में 7 रुपये बढ़कर 1605 रुपये की गई थी. चेन्नई में भी एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े नजर आ रहे हैं, यहां पर 1817 रुपये में मिलने वाला कॉर्मशियल सिलेंडर अब 1855 रुपये का हो चुका है.

घरेलू सिलेंडर के दाम क्या बढ़े हैं? (LPG Price Hike On 1st September)

 

जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है. वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. केंद्र सरकार की ओर से महिला दिवस पर बड़ी राहत दी गई थी. मार्च के महीने में सरकार ने Domestic LPG Cylinder के दाम 100 रुपये तक कम किए थे.

Also Read:Crime News: पिता ने 6 महीने की बेटी के साथ किया दुष्कर्म, प्राइवेट पार्ट पर मिला गंभीर चोट का निशान, जाने पूरी खबर

 

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button