Bihar: 8 महीने से मंदिर में पति का इंतजार कर रही थी महिला, ससुराल पहुंचते ही उड़े होश, जाने पूरी खबर

Bihar: बहेड़ा थाना क्षेत्र के सुहथ स्थित श्री कृष्ण मंदिर पर विगत आठ माह से प्रेमी से पति बने युवक की प्रतीक्षा में रह रही महिला ने अंततः बहेड़ा थाना में पति सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है।
महिला ने अपने आवेदन में कहा है कि वर्ष 2023 में एक शादी समारोह के दौरान सुहथ निवासी गोविंद यादव के पुत्र राहुल प्रसाद यादव से प्रेम हुआ। स्थानीय लोगों ने प्रेम-प्रसंग को शादी में परिवर्तित कर दिया। शादी के कुछ दिन तक राहुल उसके साथ मायके में रहकर एक दिन अचानक वह फरार हो गया।
पति की खोज में ससुराल पहुंची तो (Bihar)
पति की खोज में जब वह अपनी ससुराल सुहथ पहुंची, लेकिन वहां पति तो नहीं मिला, लेकिन घर वालों ने जमकर बदसलूकी करते हुए घर से बाहर निकाल दिया तथा विगत आठ माह से उसी गांव के मंदिर पर ही समय काट रही हूं।
इन लोगों पर दुष्कर्म के प्रयास का लगाया आरोप
दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने पति के बड़े भाई लालू प्रसाद यादव पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए स्वजन गुलाब यादव, अजय कुमार यादव ,कृष्ण कुमार यादव, सास श्यामा देवी, ननद बेबी कुमारी एवं पति राहुल प्रसाद यादव पर यौन शोषण, धोखाधड़ी, मारपीट एवं प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष ने क्या कहा?
इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अनुसंधानक दिव्या कुमारी को बनाया है जो केस की जांच शुरू कर दी है।