Prashant Kishor: जानिए कौन है प्रशांत किशोर की पत्नी डॉक्टर जानवी दास? हर कदम पर देती है प्रशांत किशोर का साथ
Prashant Kishor: चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पिछले दो सालों से गांव-गांव जाकर बैठकें कर रहे हैं. वे दो अक्टूबर को जन सुराज को राजनीतिक पार्टी के रूप में घोषित करने जा रहे हैं.
इससे पहले जन सुराज के कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को पटना के बापू सभागार में महिला संवाद का आयोजन किया गया. जहां प्रशांत किशोर ने पहली बार अपनी पत्नी का सार्वजनिक रूप से परिचय कराया. जिनकी अब खूब चर्चा हो रही है.
प्रशांत किशोर ने की अपनी पत्नी की तारीफ (Prashant Kishor)
सम्मेलन के दौरान प्रशांत किशोर ने डॉक्टर जाह्नवी दास की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सफलता के पीछे उनकी पत्नी का बहुत बड़ा हाथ है. प्रशांत किशोर ने अपनी पत्नी का परिचय कराते हुए कहा कि दो साल तक घर से दूर रहकर काम करने का श्रेय उनकी पत्नी को जाता है, जिन्होंने पूरे घर-परिवार की जिम्मेदारी उठा रखी है.
कैसे हुई थी मुलाकात
मूल रूप से असम के गुवाहाटी की रहने वाली जाह्नवी दास पेशे से डॉक्टर हैं. उनकी और प्रशांत किशोर की मुलाकात उस दौरान हुई थी जब प्रशांत किशोर संयुक्त राष्ट्र के एक हेल्थ प्रोग्राम में काम कर रहे थे. दोस्ती से शुरू हुआ दोनों का यह सफर धीरे-धीरे प्यार में बदल गया और फिर दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली. दोनों का एक बेटा भी है.