Raksha Bandhan 2024 : रक्षाबंधन पर बन रहा है पांच शुभ योग, जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
Raksha Bandhan 2024 : हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत ही पवित्र माना जाता है. बहन अपने भाई को राखी बांधती है और भाई के लंबे उम्र की कामना करती है. इस साल 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है. शुभ मुहूर्त में राखी बांधने से घर में खुशियां आती है.
रक्षाबंधन यानी कि सावन पूर्णिमा की तिथि 19 अगस्त को सुबह 3 बजकर 5 मिनट से होगी और रात 11 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगी। यानी कि रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त हो ही मनाया जाना सर्वसम्मत होगा। साथ ही इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है, क्योंकि इस दिन पूर्णिमा होने की वजह से यह तिथि महालक्ष्मी की पूजा से जुड़ी मानी जाती है।
रक्षाबंधन पर बने हैं 5 शुभ योग एक साथ (Raksha Bandhan 2024)
रक्षाबंधन अबकी बार सावन के आखिरी सोमवार को है। इसके अलावा इस शुभ दिन 4 शुभ योग एक साथ मौजूद होंगे। इस बार का रक्षाबंधन सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और सौभाग्य योग के बीच में मनाया जाएगा। इसके साथ ही इस दिन श्रवण नक्षत्र का भी अद्भुत संयोग बन रहा है। हालांकि इस दिन भद्रा का साया भी रहेगा। हालांकि इस बार की भद्रा बता रहे हैं पाताल लोक में रहेंगी। इसलिए भद्रा का अशुभ प्रभाव मान्य नहीं होगा।
रक्षाबंधन पर राखी बांधन के लिए सबसे शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा 18 अगस्त की रात को 2 बजकर 21 मिनट से लग जाएगी और अगले दिन 19 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। यानी कि रक्षाबंधन के दिन भ्रदा का साया रहेगा।
लेकिन जानकार बता रहे हैं कि इस बार भद्रा पातल में रहेगी, इसलिए उसका उतना असर नहीं होगा और आप जब चाहें राखी बांध सकते हैं। लेकिन राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 3 मिनट तक रहेगा। उसके बाद शाम में भी बहनें अपने भाइयों को 6 बजकर 39 मिनट से 8 बजकर 52 मिनट तक राखी बांध सकती हैं।