Bihar Tanti Caste: अनुसूचित जाति की सूची से इस जाति को किया गया बाहर, आरक्षण पर नहीं पड़ेगा असर, जाने पूरी खबर
Bihar Tanti Caste: सुप्रीम कोर्ट के आदेश देने के बाद सोमवार को बिहार सरकार ने तांती को अनुसूचित जाति की सूची से बाहर कर दिया है। पहले की तरह यह जाति अत्यंत पिछड़ों की सूची में शामिल हो गई है और इसी अत्यंत पिछड़ी जाति की सूची अनुसूची एक में 33वें नंबर पर रखा गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी गजट के साथ ही यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। बिहार सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग की दो जुलाई 2015 की उस अधिसूचना को भी निरस्त कर दिया है, जिसके माध्यम से तांती (ततवा) को अनुसूचित जाति में शामिल किया गया था।
जिनके पास नौकरी है, वह कायम रहेगी (Bihar Tanti Caste)
सूची में परिवर्तन के आधार पर तांती (ततवा) जाति के जिन लोगों को सरकारी नौकरी मिली है, वह कायम रहेगी। इसे अनुसूचित जाति से अत्यंत पिछड़ी जाति के कोटे में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभागों में पद सृजन किया जाएगा। यह जवाबदेही संबंधित नियुक्त प्राधिकार को दी जा रही है।
सरकार चलाएगी विशेष भर्ती अभियान
इस बदलाव के कारण अनुसूचित जाति के कोटे में जो रिक्तियां होंगी, उन्हें भरने के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाया जाएगा। फिलहाल इसे बैकलॉग की श्रेणी में रखा जाएगा।