Rain Alert: बिहार के इन जिलों में अगले 24 घंटे में होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rain Alert: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो भारी-बड़ी से कई जिलों में तबाही मचेगी और मौसम में भी ठंडक बनी रहेगी।
इन जिलों में होगी बारिश (Rain Alert)
मौसम विभाग की ओर से जारी तत्कालीन पूर्वानुमान की माने तो राज्य के कई जिलों में मुसलाधार बारिश हो सकती है. आईएमडी ने प्रदेश के पटना, नालंदा, नवादा, गोपालगंज, सीवान, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, जमुई और बांका जिलों के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है. यह पूर्वानुमान अगले तीन घंटों के लिए जारी किया गया है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इन जिलों में बारिश के दौरान आकशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.
Also Read:Saran News: प्रेमी से मिलने गया था युवक, अगले दिन कुएं में मिली लाश, मोहब्बत में हो गई कत्ल
मौसम विभाग ने लोगों को किया सतर्क (Rain Alert)
मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों से सतर्क रहने को कहा है. विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से आग्रह किया है जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें. अगर आप किसी खुले स्थान पर हो तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में शरण ले लें.
इस दौरान बिजली के खंभों और ऊंचे पेड़ों से दूरी बनाकर रखें. अगर किसी इलाके में जलभराव की स्थिति हो तो वहां जाने से बचें. किसानों को खेत में न जाने की सलाह दी गई है. मौसम सामने होने की प्रतीक्षा करें.