Katihar News: घर छुट्टी मनाने आए सीआईएसएफ के जवान की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
Katihar News: मनिहारी थाना क्षेत्र के मनिहारी बलिया बड़ी सड़क मार्ग में रेलवे कॉलोनी के पास शनिवार की सुबह एक दर्दनाक घटना हो गई. छुट्टी मनाने आए एक सीआईएसएफ के जवान की दर्दनाक तरीके से यहां मौत हो गई. इस जवान का नाम जितेंद्र कुमार पासवान है.
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मातमी सन्नाटा छा गया। सीआईएसएफ जवान के पिता दशरथ पासवान, माता सुमित्रा देवी,पत्नी सोनम देवी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक जवान को एक छह वर्षीय बेटी जेसी एवं छह माह का बेटा है। सगे संबंधी नाते रिश्तेदारों में घटना के संबंध में जानकारी मिलने से होश हवास खो रहे है।
सड़क किनारे खड़ी ट्रक में बाइक की टक्कर से हुई मौत (Katihar News)
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक सीआईएसएफ जवान अपने रिश्तेदार के यहां से पारिवारिक आयोजन में भाग लेकर वापस अपने घर रेलवे कालोनी आ रहे थे।
इसी बीच मनिहारी बल्दियाबाड़ी मोड के बीच रेलवे कालोनी के समीप अचानक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टक्कर हो गई। जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए।बाद में पता चलने पर ग्रामीणों एवं मनिहारी थाना के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच अनुमंडल अस्पताल ले गए।जहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।
Also Read:Saran News: प्रेमी से मिलने गया था युवक, अगले दिन कुएं में मिली लाश, मोहब्बत में हो गई कत्ल
मनिहारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु कटिहार भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वही मृतक जितेंद्र कुमार पासवान सीआईएसएफ में महाराष्ट्र में प्रतिनियुक्त थे। परिजनों ने इनके कार्यस्थल पर भी सूचना दे दी है। फिलहाल परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।