Bihar Politics:क्या RJD से चुनाव लड़ेंगी मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना सहाब? लालू तेजस्वी संग 1 घंटे हुई मीटिंग
Bihar Political News Today: हिना साहब राष्ट्रीय जनता दल से चुनाव लड़ेंगी इनको लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गया है. पटना में बुधवार को हिना साहब ने लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ घंटे मीटिंग किया जिसके बाद से यह चर्चा तेज हो गया है.
हिना की इस मुलाकात से फिर चढ़ा सिवान का सियासी पारा (Bihar Political News Today)
राजद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिना शहाब से लालू यादव और तेजस्वी यादव की यह मुलाकात राजद विधान पार्षद विनोद जायसवाल के आवास पर हुई। मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने हिना शहाब से अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी लंबी बातचीत की। नेताओं की यह मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली।
हिना शहाब ने निर्दलीय लड़ा था चुनाव(Bihar Political News Today)
यहां बताते चले की शहाबुद्दीन के निधन के बाद हिना शहाब राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर सिवान संसदीय क्षेत्र से तीन बार अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। हालांकि, उन्हें जीत नहीं मिली। इस वर्ष संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने राजद के टिकट को ना करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा था, हालांकि जदयू उम्मीदवार से उन्हें हार मिली।
हेना के निर्दलीय चुनाव लड़ने के बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा थी कि वह राजद से नाराज हैं। माना जाता है कि आज की यह मुलाकात हेना कि नाराजगी को दूर करने और पुराने संबंधों में आई दूरी को खत्म करने के इरादे से हुई है।