Bihar Weather: कल मंगलवार को बिहार के इन जिलों में होगी आफत की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Bihar Weather: पटना. बिहार में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. सावन के तीसरे सप्ताह में मौसम ने बारिश की झड़ी लगा दी है. मंगलवार को बिहार के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना है. पटना में आठ जिलों में येलो अलर्ट किया गया है. वैसे बीते दो तीन दिनों से बिहार में हल्की, मध्यम और भारी बारिश देखी जा रही है.
इससे उमस भरी गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है. कई नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. इसबीच मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को भारी बारिश के साथ ठनका गिरने का येलो जारी किया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले दो से तीन दिनों तक राज्य भर में मानसून की गतिविधियां जारी रहेंगी. लोगों से सावधान रहने की अपील की गयी है.
बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका (MP Weather)
आइएमडी पटना की ओर से बताया गया है कि अनुसार छह अगस्त को राज्य के सभी क्षेत्रों में जोरदार बारिश हो सकती है. इसके साथ कई स्थानों पर ठनका भी गिर सकता है, जो जानलेवा साबित हो सकता है. बिहार मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम (MP Weather)
मौसम विभाग की ओर से बिहार के उत्तर-पश्चिम भाग, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पूर्व भाग में अच्छी बारिश की संभावना जताई गयी है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले शामिल हैं, जहां भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है.
बिहार के बाकी हिस्सों में सामान्य या छिटपुट बारिश की होने की बात कही गई है. भागलपुर और मुंगेर में भी मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है. सोमवार दोपहर तक राज्य के उत्तर-पूर्व के भाग के जिलों में भारी बारिश हुई. वहीं पश्चिमी चंपारण, शिवहर और नवादा को छोड़कर अन्य जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई. पटना सहित प्रदेश के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई.