ट्रेंडिंगबिहारब्रेकिंग न्यूज़

Patna Accident News पटना में हुआ भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर मौत, जानिए डीटेल्स

Patna Accident News: पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र के एनएच 139 मुख्यपथ पर जलपुरा गांव के पास ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पालीगंज पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।

मृतकों की हुई पहचान (Patna Accident News)

बाइक सवार की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी मो0 इस्माईल मियां के पुत्र अनवर अंसारी 50 एवं दूसरे की पहचान योगेन्द्र प्रसाद के 23 वर्षीय पुत्र नितीश कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक बिहटा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी अनवर अंसारी व नितीश कुमार औरगांबाद जिले के हसपुरा प्रखंड के अमझर गांव में झुला लगाने के लिए जगह देखने बाइक से जा रहे थे। तभी पालीगंज थाना के जलपुरा गांव के पास ही पहुचे थे कि सामने से आ रही डम्फर ने कुचल दिया। जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

डम्फर चालक वाहन लेकर फरार

घटना के बाद डम्फर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगो के द्वारा हादसे की जानकारी पालीगंज पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पालीगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।

पालीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि हादसे में मृत युवक के स्वजन को सूचना दे दिया गया है। घटना में शामिल डम्फर को पकड़ने के लिए सी0सी0टी0वी कैमरे की मदद ली जा रही है।

Also Read:Viral News: 35 साल के बहू पर आया 70 साल के ससुर का दिल, घर से भागकर रात के अंधेरे में मंदिर में रचाई शादी

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button