Bihar Police: पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर में तीन जगह पुलिस पर हुआ हमला, दौड़कर दरोगा को पीटा, पुलिस की वर्दी फाड़ी
Bihar Police: दबंगो में लगातार पुलिस का खौफ खत्म हो रहा है. आजकल पुलिस जांच के लिए पहुंच रही है तो दबंग पुलिस पर ही हमला कर देते हैं. पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर में 24 घंटे के अंदर तीन जगह पर पुलिस पर हमला हुआ है जिसमें थाना अध्यक्ष और दो दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
मजफ्फरपुर में तो दौड़ा-दौड़ाकर दारोगा को पीटा गया। सरकारी पिस्टल छीन ली गई। तीनों जगह से 11 हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्वी चंपारण के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के वृता गांव में बुधवार की शाम दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को लोगों ने घेर लिया।
पुलिस पर लाठी डंडे से हुआ हमला (Bihar Police)
लाठी-डंडे से हमले के साथ पथराव किया। दारोगा मनोज सिंह की गर्दन पकड़कर दबाने लगे। उनकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस टीम के घिरने की सूचना पर तुरकौलिया व मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची और दो को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गांव की महिलाओं ने दारोगा पर मारपीट और निर्वस्त्र करने का आरोप लगाया।
हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया। दूसरी घटना इसी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर बरई टोला गांव में हुई। बुधवार की देर शाम बच्चों के विवाद में हुई चाकूबाजी की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया।
इसमें प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार राम, पीएसआइ राहुल कुमार व गृह रक्षक बालकिशुन प्रसाद चोटिल हो गए। अरेराज पुलिस उपाधीक्षक रंजन कुमार ने बताया कि तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है।