बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bihar: स्कूल में लाइट पंखा नहीं होने पर बेहोश हो रहे हैं बच्चे, शिक्षा विभाग हुआ सख्त, शिक्षा विभाग ने सभी प्रिंसिपल को दिया खास आदेश

Bihar: उमस और गर्मी में विद्यार्थी बिना पंखे के ही कक्ष में पढ़ने को मजबूर हो रहे हैं। मीडिया में सोमवार के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद बीईओ उत्तम प्रसाद ने प्रधानाध्यापकों को अविलंब बिजली का कनेक्शन लेने और कक्षों में पंखा लगवाने के निर्देश दिए हैं।

मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में 247 मध्य और प्राथमिक विद्यालय हैं। इसके अलावा 34 उत्क्रमिक विद्यालय हैं। प्रधानाध्यापकों की लापरवाही से करीब तीन दर्जन विद्यालयों में अभी तक बिजली का कनेक्शन ही नहीं लिया जा सका है।

गर्मी और उमस से बेहोश हो गए थे बच्चे (Bihar)

मालूम हो कि हाल ही में मीनापुर में दो विद्यालयों में गर्मी और उमस से कुछ विद्यार्थी बेहोश हो गए थे। इसके बाद भी प्रखंड क्षेत्र के शिक्षा अधिकारी लापरवाह बने हैं।

गर्मी और उमस में विद्यार्थी बिना पंखे के कक्ष में बैठकर पढ़ने को मजबूर हो रहे हैं। साथ ही स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति में भी कमी आई है। बीईओ ने बताया कि सभी विद्यालयों में बिजली का कनेक्शन लिया जाना है। साथ ही कक्षों में पंखे लगाए जाने हैं।

Also Read:Bihar News: बिहार के इन 6 शहरों में चलेगी 400 नई ई बसे, इन शहरों में बनेगा नया बस स्टैंड

इसके साथ ही स्कूलों के अनुश्रवण के बाद वैसे स्कूलों को चिह्नित किया गया है जिसमें एक क्लास रूम में क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को बैठाया जाता है और वहां पंखे की संख्या भी मानक के अनुरूप नहीं है।

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button