बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Delhi Coaching Centre Flooded: IAS बनने के लिए दिल्ली गई थी बेटी, आज घर आया लाश, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

Delhi Coaching Centre Flooded: नयी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ आइएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तेज बारिश के कारण अधिक पानी भर गया, जिसमें डूबने से तीन विद्यार्थियों की मौत हो गयी. इनमें बिहार के औरंगाबाद की एक 22 वर्षीय छात्रा भी शामिल है. मृत छात्रा की पहचान नवीनगर मंगल बाजार स्थित मस्जिद गली निवासी विजय कुमार सोनी की पुत्री तान्या सोनी के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. तान्या के पिता विजय सोनी ने बताया कि वे तेलंगाना में इंजीनियर हैं. उनका परिवार तेलंगाना में ही रहता है. गांव पर सिर्फ उनके माता-पिता व अन्य परिवार के लोग रहते हैं.

जेएनयू से डिग्री के बाद अब UPSC की तैयारी कर रही थी बिहार की तान्या (Delhi Coaching Centre Flooded)

तान्या तीन वर्ष पूर्व दिल्ली पढ़ाई करने गयी थी. जेएनयू में ग्रेजुएशन फाइनल करने के बाद दिल्ली में ही आइएएस की तैयारी कर रही थी. वह दिल्ली में अकेली रहती थी. उन्होंने बताया कि शनिवार को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ आइएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तान्या पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान तेज बारिश हुई. बारिश इतनी तेज थी कि बिल्डिंग में पावर कट हो जाने के कारण बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक गेट जाम हो गया. स्टूडेंट्स अंधेरे में लाइब्रेरी के अंदर फंस गये. हालांकि, गेट बंद होने के कारण पानी पहले बेसमेंट में नहीं घुसा था. लेकिन, कुछ ही मिनट के बाद पानी का प्रेशर तेज होने के कारण गेट टूट गया और पानी अंदर चला गया.

हादसे के दौरान लाइब्रेरी में ही डूब गयी जिंदगी और उम्मीद

जब पानी बेसमेंट के अंदर घुसा, तो सभी स्टूडेंट्स बेंच पर खड़े हो गये. महज दो-तीन मिनट बाद ही पानी बेसमेंट में करीब 10 से 12 फिट तक भर गया. पता चला कि उस लाइब्रेरी में दर्जनों छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे. 14 विद्यार्थियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. विद्यार्थियों को बचाने के लिए बाहर से रस्सियां भी फेंकी गयीं, लेकिन पानी गंदा होने के कारण रस्सी दिखाई नहीं दी. पानी में डूबने के कारण तीन विद्यार्थियों की मौत हो गयी, जिसमें औरंगाबाद की तान्या भी शामिल है. पता चला है कि कोचिंग के मालिक अभिषेक गुप्ता और को-ऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Also Read:Patna News: पटना के इस जगह पर बने अवैध घरों को प्रशासन ने तोड़ा, 100 साल से परिवार ने जमा रखा था कब्जा 

परिजनों में पसरा मातम

इधर, तान्या के परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली, वैसे ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी. परिजन चीखने-चिल्लाने लगे. गांव पर सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. उधर, तान्या के पिता दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं. पता चला कि सोमवार को तान्या का शव उसके गांव नवीनगर मंगल बाजार पहुंचेगा. गांव में ही उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा. घटना की सूचना के बाद रिश्तेदार व जनप्रतिनिधि उसके घर जाकर रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर ढांढ़स बंधा रहे हैं.

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button