बिहारब्रेकिंग न्यूज़

CRIME:  गैंगस्टर के प्यार में पागल थी IAS ऑफिसर की पत्नी, गैंगस्टर प्रेमी से मिले धोखे के बाद ऑफिसर की पत्नी ने किया सुसाइड

CRIME:  तमिलनाडु के आईएएस ऑफिसर रंजीत कुमार की पत्नी एक गैंगस्टर के प्यार में पागल थी और पति के लाख समझाने के बाद भी वह अपने गैंगस्टर प्रेमी के साथ रहने चली गई थी. हालांकि कहते हैं बुरे काम का बुरा नतीजा होता है जिसके बाद गैंगस्टर से प्यार करने वाली पत्नी को सुसाइड करना पड़ा.

दोनों को दो बेटे भी हुए. परिवार वैसे ही हंसी खुशी जिंदगी बिता रहा था, जैसे कि एक आम परिवार बिताता है. लेकिन 9 महीने से कुछ समय पहले उसकी दोस्ती तमिलनाडु के गैंगस्टर महाराजा से हुई. बातचीत का सिलसिला कुछ यूं चला कि दिन हो या रात दोनों एक दूसरे से बात किए बिना रह नहीं पाते थे. यूं तो सूर्या अपने पति के साथ गांधीनगर में रहती थी. लेकिन महाराजा से दोस्ती के बाद उसका तमिलनाडु में आना-जाना कुछ ज्यादा ही हो गया. दोनों के बीच अफेयर भी जल्द ही शुरू हो गया. इस बात की भनक जब आईएएस रंजीत को पता लगी तो उन्होंने सूर्या सो समझाने की तमाम कोशिशें कीं. कहा कि तुम दो जवान बेटों की मां हो. ऐसे में इस तरह गैर मर्द के साथ अफेयर शोभा नहीं देता. ये गलत है. लेकिन सूर्या के सिर पर तो इश्क का बुखार इस कदर सवार था कि वो रंजीत की बात एक कान से सुनती और दूसरे से निकाल देती.

प्रेमी के पास आ गई आईएएस की बीवी (CRIME)

दंपति में अक्सर लड़ाइयां होने लगीं. आलम ये हुआ कि 9 महीने पहले सूर्या रंजीत और अपने दोनों बेटों को छोड़कर मदुरई अपने प्रेमी के पास आ गई. लेकिन यहां वो गलत थी. क्योंकि गैंगस्टर तो सिर्फ उससे प्यार का दिखावा कर रहा था. वो जानता था कि सूर्या के पास बहुत सी प्रॉपर्टी है. उसकी नजर सूर्या की प्रॉपर्टी पर थी. जब सूर्या अपने प्रेमी के पास आई तो दोनों ने एक सैलून खोलने की प्लानिंग की. इसके लिए उन्होंने फाइनेंसर मैथिली राजलक्ष्मी से 75 लाख का लोन लिया. वो भी भारी ब्याज पर. सूर्या ही लोन की सारी रकम चुकाती थी. इस बीच उसने फाइनेंसर को कुछ रुपयों का भुगतान भी कर दिया था.

कर्ज के दलदल में फंसती गई

लेकिन एक जगह से पैसे लेकर दूसरी जगह का लोन चुकाने के चक्कर में वह और ज्यादा कर्ज में फंसती गई. उसके और महाराजा के ऊपर कर्ज बहुत ज्यादा बढ़ गया. अब पैसा कहां से लाएं. दोनों के मन में यही सवाल था. जब लोन की रकम वो नहीं दे पाए तो उन्होंने इस बारे में राजलक्ष्मी से बात की. तब राजलक्ष्मी ने कहा- सूर्या तुम अपनी प्रॉपर्टी बेच दो. लेकिन मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए. लेकिन सूर्या अपनी प्रॉपर्टी बेचना नहीं चाहती थी. इसलिए सूर्या और महाराजा ने फानेंसर के बेटे को किडनैप करने का प्लान बनाया. लेकिन उनका प्लान फेल हो गया और मदुरै पुलिस ने 11 जुलाई को मामले में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसमें सूर्या का भी नाम शामिल था.

पति से माफी मांगने आई

कहीं जेल न हो जाए. इसलिए सूर्या 20 जुलाई को गांधीनगर पहुंची. वो अपने किए पर शर्मिंदा थी. पति से माफी मांगना चाहती थी. लेकिन रंजीत कुमार तो पहले से ही उससे तलाक लेने के मूड में आ गए थे, जब वो उन्हें छोड़कर चली गई थी. रंजीत तलाक के कागजों को बनाने के लिए शहर से बाहर गए थे. तब उनके आवास के सिक्योरिटी गार्ड ने फोन करके बताया कि सूर्या आई हुई है. रंजीत ने कहा- चाहे कुछ भी हो जाए. उसे घर में मत आने देना. इसलिए सिक्योरिटी वालों ने सूर्या को घर के अंदर नहीं आने दिया. तब सूर्या ने वहीं पर खड़े-खड़े जहर खा लिया. जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो खुद ही उसने एंबुलेंस को कॉल कर दिया. इसके बाद आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.

Also Read:Patna News: पटना में दो छात्रों की मिली लाश, दरिंदों ने छात्रों की फोड़ी आंखें जीभ काटा, लाश देखकर काफी रूह

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button