Bihar: पहली बार एंग्री अवतार में दिखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महिला विधायक से बोले-तुम क्या जानती हो?

Bihar: बुधवार को बिहार विधानसभा विपक्ष में काफी हंगामा हुआ और नारेबाजी हुआ जिससे नीतीश कुमार नाराज हो गए। मानसून सत्र के तीसरे दिन जब विधानसभा की पहली पाली में प्रश्नों को उत्तर हुआ तब पोस्ट लहराते हुए विपक्ष ने खूब हंगामा किया।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा का सवाल हो या फिर 75 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा, इसे लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आपलोग कुछ सुनना चाहते हैं, सिर्फ हंगामा करना चाहते हैं।
सीएम ने आगे कहा, सभी पार्टियों के साथ मेरी पहल पर जाति आधारित गणना करवाया था। आप लोग बैठकर इस पर चर्चा करते, लेकिन आप लोग सुनना नहीं चाहते हैं। सभी पार्टियों ने जाति आधारित गणना का सपोर्ट किया था।
‘अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो’ (Bihar)
मुख्यमंत्री नीतीश जब बोल रहे थे, उसी समय राजद की विधायक रेखा देवी ने टोका। मुख्यमंत्री ने उन्हें टोका- अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो। राजद के लोग पहले महिलाओं को आगे बढ़ाते थे? 2005 के बाद हमने महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया।
सदन की कार्यवाही के दौरान नीतीश कुमार ने विपक्षी विधायकों के हंगामे के बीच कहा कि जाति आधारित गणना में हमने सबकुछ की जानकारी ली। उसके बाद आरक्षण का दायरा भी बढ़ाया। जाति आधारित गणना के बाद 94 लाख गरीबों की पहचान की। उनके विकास के लिए सरकार ने तय किया, दो दो लाख रुपया देना शुरू कर दिया।
उन्होंने विपक्ष द्वारा सदन में आरक्षण मुद्दा को उठाए जाने पर कहा कि आरक्षण को लेकर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगाई है, लेकिन राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। साथ ही इस आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए भी केंद्र सरकार से आग्रह किया है।