बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bihar: बिहार में बढ़ती अपराध को देखते हुए नीतीश कुमार पर हमलावर हुई राबड़ी देवी, बोली- बिहार में चल रहा है माफिया राज…

Bihar Government: बिहार में तेजी से अपराध बढ़ रहा है और आजकल अपराधियों के चुंगल से कोई नहीं बच पा रहा है. इसका अभी हाल ही में उदाहरण मुकेश सहनी के पिता की हत्या देखी गई थी. बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए विपक्ष अब सरकार के ऊपर लगातार हमलावर है. विपक्ष का कहना है कि नीतीश सरकार के राज्य में लगातार गुंडे मजबूत हो रहे हैं और बिहार में माफिया राज चल रहा है.

बिहार में अपराध का ग्राफ काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. अपराधियों के चंगुल से कोई बच नहीं पा रहा है. इसका उदाहरण हाल हीं में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में देखने को भी मिला है.

ऐसे में आज जब बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शूरू हुआ तो पहले दिन हीं विधान परिषद की विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने बड़ा बयान दे दिया है. राबड़ी देवी ने कहा कि “बिहार में माफिया राज है”. अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा. कानून व्यवस्था सही नहीं है.

बिहार में भगवान भरोसे चल रहा राज (Bihar Government)

बता दें कि आज सोमवार से बिहार विधानमंडल में मॉनसून सत्र की शुरुआत हो रही है. पांच दिनों तक यह सत्र चलेगा. आज पहले दिन अनुपूरक बजट पेश हुआ. ऐसे में बिहार विधान परिषद विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी आरजेडी सुप्रीमो के साथ दिल्ली नहीं गईं हैं.

Also Read:Hajipur News: हाजीपुर में एक साथ 75 लोगों को किया गया गिरफ्तार,जिले के एसपी ने चलाया विशेष अभियान,जाने क्या है वजह

उन्होंने सरकार पर हमला बोला है. राबड़ी देवी ने कहा है कि बिहार में माफिया का राज है, बिहार में जंगलराज है, गुंडाराज है. भगवान भरोसे राज चल रहा है, सरकार का लक्षण ठीक नहीं है.

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button