बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Mukesh Sahani: मुकेश सहनी के पिता की हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा, इस वजह से हुई थी हत्या

Mukesh Sahani Father Murder Case: मुकेश सहनी के पिता के हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है और पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। इस नृसंश हत्याकांड का पुलिस ने 36 घंटे में खुलासा किया है और यह पैसों हत्याकांड पैसों के लेनदेन की वजह से हुई थी।

दरभंगा में रेडिमेड कपड़े की दुकान चलाता है काजिम अंसारी (Mukesh Sahani Father Murder Case)

दरभंगा में ही रेडिमेड कपड़े की दुकान चलाने वाले काजिम अंसारी ने अपने साथियों के साथ जीतन सहनी की हत्या की। पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बुधवार को बताया कि मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना आरोप स्वीकार कर लिया है।

पूरी घटना से जुड़े साक्ष्यों को एकत्र किया जा रहा है। उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 40 वर्षीय काजिम अंसारी दरभंगा के घनश्यामपुर थाना अंतर्गत सुपौल बाजार का रहने वाला है। उसकी कपड़े की दुकान है जो पूंजी के अभाव में काफी समय से बंद है। वर्तमान में वह बेरोजगार है।

जमीन गिरवी रखकर तीन किस्तों में डेढ़ लाख रुपये कर्ज लिया था

काजिम ने अपनी जमीन गिरवी रखकर तीन किस्तों में डेढ़ लाख का कर्ज चार प्रतिशत मासिक ब्याज दर पर लिया था। उसने पुलिस को दिए बयान में बताया कि कर्ज की राशिचुकाने में वह समर्थ नहीं हो पा रहा था।

काजिम ब्याज की रकम कम करवाने गया था
इसको लेकर 12 जुलाई को काजिम अंसारी अपने साथी मो सितारे उर्फ छेदी के साथ जीतन से मिलने गया था। वहां ब्याज की रकम कम करके उधार का हिसाब करने और ज़मीन वापस करने का आग्रह किया गया जिस पर दोनों पक्षों के बीच काफी कहा सुनी हुई। इसकी पुष्टि सितारे और मृतक के भतीजे प्रमोद सहनी ने भी की है। —

Also Read:Bihar News: बिहार में चलती ट्रेन से हुआ अफसर का अपहरण, गया में ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे दीपक

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button