Indian Railways: अब ट्रेनों में नहीं चलेगी TTE की मनमानी, रेलवे ने बनाया नया नियम, जाने डीटेल्स
Indian Railways: अब ट्रेनों में TTE की मनमानी नहीं चलेंगी क्योंकि अब रेलवे उन पर निगरानी रखेगा। TTE अगर अपनी स्वार्थ के लिए किसी यात्री को परेशान करेगा तो रेलवे उसपर तुरंत एक्शन लेगा और इसको लेकर नया नियम बनाया जा रहा है।
भागलपुर सहित मालदा मंडल के सभी जगहों पर ऑपरेशन ब्लैक बॉक्स की शुरुआत करने जा रही है। एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे में ऑपरेशन ब्लैक बॉक्स के जरिए टीटीई को अपनी ड्यूटी, टिकट जांच व जुर्माना वसूली आदि का पूरा ब्योरा पोर्टल पर अपलोड करना है। उन्हें अपनी तस्वीर भी पोस्ट करनी है। इसके जरिए कम से कम दो दिन का ब्योरा अपलोड करना अनिवार्य होगा।
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार एयरपोर्ट की तर्ज पर ऑपरेशन ब्लैक बॉक्स चलाया जाएगा। इसे लेकर एक विशेष क्यूआर कोड तैयार कराया गया है, जिसे मालदा रेल मंडल के अधीन सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर लगाया जाना है।
Also Read:Bihar News: बिहार में चलती ट्रेन से हुआ अफसर का अपहरण, गया में ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे दीपक
एक क्लिक में टिकट जांच से जुड़ी जानकारी ले सकेंगे आम यात्री (Indian Railways)
सीटीआई ने बताया कि क्यूआर कोड से रेलवे के अधिकारी के साथ आम यात्री भी टिकट चेकिंग की जानकारी ले सकते हैं। क्यूआर कोड स्कैन करने पर पता चलेगा कि कौन टीटीई कहां, कितने यात्रियों को टिकट निर्गत किया। साथ ही किस स्टेशन पर टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है, उसकी भी जानकारी मिलेगी।