बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Prashant Kishor: लालू प्रसाद यादव के साथ प्रशांत किशोर करने वाले हैं बड़ा खेला, अब क्या करेगी RJD

Prashant Kishor News: प्रशांत किशोर विधानसभा चुनाव से पहले लगातार कैंपेन कर रहे हैं और उनकी पार्टी जनसुरज पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ने वाली है और इसके लिए प्रशांत किशोर लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं.

हटाए जाने वालों में से गौराडीह के मो. आफताब आलम और कहलगांव के पवन भारती भी शामिल हैं। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राजद संगठन को मजबूत करने में जुटा है, ताकि कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जा सके।

कुछ दिन पहले ही PK ने की थी बैठक (Prashant Kishor News)

इसी बीच पता चला कि पार्टी के कुछ पदाधिकारी ही दूसरे संगठन में संभावना तलाश रहे हैं। कुछ दिन पहले जनसुराज संगठन के मुखिया प्रशांत किशोर ने नवगछिया और भागलपुर में बैठक की थी। उसी बैठक में इन लोगों की सक्रियता रही। इसकी सूचना पार्टी के अन्य लोगों को हुई। तब इसकी जांच शुरू हुई।

शिकायत मिलते ही हो गया एक्शन

पता चला कि संगठन की बैठक के दौरान इन लोगों ने सदस्यता ले ली है। इसकी शिकायत जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने प्रदेश अध्यक्ष से की। उन्होंने अनुशासनहीनता के आरोप में सभी को निष्कासित कर दिया। पूर्व महिला जिलाध्यक्ष आशा जायसवाल की कई शिकायतें पहले भी प्रदेश नेतृत्व से होती रही है।

शिकायत के कारण उन्हें महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रितू जायसवाल ने जिलाध्यक्ष के पद से मुक्त कर दिया था। उनके स्थान पर सीमा जायसवाल को जिलाध्यक्ष की कमान सौंप दी थी। पदमुक्त होने के बाद से ही आशा जायसवाल की गतिविधियां कम हो गई थी।

Also Read:Jamui News: प्रेमिका से मिलने गए छात्र के निर्मम तरीके से हुई हत्या, गले में बेल्ट डालकर खौफनाक तरीके से हत्या

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button